November 24, 2024

बहुजन समाज पार्टी की आयरन लेडी भावी प्रधानमंत्री बहन कुमारी मायावती को मनाया बस्तर जोन के अंदरूनी आदिवासी बेल्ट में जन्मदिन दिवस*

बस्तर जोन कोंडागांव जिला उमरगांव में बहन जी की उमर बढ़ोतरी की कामना किया उमरगांव वासी बसपा कार्यकर्ता झूम उठे धूमधाम से मनाया गया बहन कुमारी मायावती जी की जन्मदिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय हेमंत पोयाम जीवन परिचय देते हुए बहन कुमारी मायावती के जन्म दिवस में उनके किए हुए कार्य को बारी-बारी से बताने का काम किया छत्तीसगढ़ में आदिवासी के जमीन को हड़पने का काम भाजपा और कांग्रेस सरकार करने लग गई है और अडानी और अंबानी को देने का काम कर रही है लेकिन बहन कुमारी मायावती जो सरकारी जमीन को तीन-तीन एकड़ जमीन काटकर उनके शासनकाल में उत्तर प्रदेश के हर एक भूमिहीन व्यक्ति को देने का काम किया और उनके शासनकाल में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य में राजमिस्त्री का काम कर रहे हैं वैसे मिस्त्री को ठेकेदार बनाकर 25-25 लाख का ठेकेदार बनाने का काम किया ।छत्तीसगढ़ में राज करने वाले कांग्रेस और भाजपा की सरकार में एक भी एसटी एससी ओबीसी को ठेकेदार बनने का काम नहीं किया है
वही बसपा छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष देवलाल सोनवंशी ने कहा बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिन का बधाई देते हुए कहा उनके शासनकाल में गुंडा मावली थर-थर कापते थे एवं जैसे ही मुख्यमंत्री बनी पहले काम आबादी के आधार पर लाखों लोगों को आरक्षण के आधार पर नौकरी देने का काम किया गया एसटी एससी ओबीसी के लाखों बेरोजगार को रोजगार देने काम किया शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल के मुकाबला शासकीय स्कूल के बच्चे ज्यादा प्रतिशत लाने लग अन्य वक्तागण बारी-बारी से बहन कुमारी मायावती जी के जन्म दिवस पर कई गीत के माध्यम से कई कविता के माध्यम से ओजस वे वक्तव्य देने का काम किया । शुक्ला चक्रधारी बानो नाग जेठू प्रधान रसभरी कविता एवं गीत का गायन सुनकर कार्यकर्ता झूम उठे वही गिरधर नेम दिनेश मरकाम नवल नेताम संपत कश्यप मासा दुलेश दुल्ला गोवर्धन को राम जगन्नाथ मरकाम पंचू नेताम सुखालू नेम टीडी सोनवानी अजय कुड़ियांम अपना ओजस्वी हल्बी भाषाण से भाषण देने का काम किया काफी समय कार्यकर्ता महिला पुरुष बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
और जन्म दिवस के उपलक्ष में बहन कुमारी मायावती की लंबी उम्र की कामना करते हुए देश की प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिए कार्यक्रम का सफल संचालन नवल नेताम ने किया पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।