साप्ताहिक कार्यक्रम “महक” का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा साप्ताहिक कार्यक्रम ‘महक’ के तहत 13 जनवरी 2024 को सिविक सेंटर स्थित पायोनियर मोनुमेंट में सप्तक संगीत विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीतों की प्रस्तुति दी गई। संध्या 7.30 बजे से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गीत व समूह गीतों के माध्यम से अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
विदित हो कि स्थानीय सांस्कृतिक संस्थाओं सहित लोक संगीत, नाटक, नृत्य एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों में स्थानीय प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रति शनिवार को बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा साप्ताहिक महक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी कला दिखाने का अवसर प्राप्त होता है।
———–
दिनाँक 15.01.2024
“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत कार्मिकों की पत्नियों ने किया संयंत्र का भ्रमण
भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपने कर्मठ कार्मिकों के योगदान की बदौलत उत्पादन एवं उत्पादकता के कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। कार्मिक विभाग, कार्मिकों के परिवारजनों से अपनत्व एवं पारिवारिक रिश्ते के निर्माण करने के लिए तथा उन्हें संयंत्र से परिचय कराने हेतु समय-समय पर “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी कड़ी में टी एंड डी विभाग के कार्मिकों के पत्नियों को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यक्षेत्रों से रूबरू कराने के उद्देश्य से “आप भी जानिये” कार्यक्रम का आयोजन 13 जनवरी 2024 को किया गया। इस कार्यक्रम के तहत टी एंड डी विभाग के 25 कार्मिकों की पत्नियां सम्मिलित हुई।
”आप भी जानिये“ कार्यक्रम का शुभारंभ मानव संसाधन विकास विभाग से किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) श्री गोपीनाथ मलिक ने की। कार्यक्रम मंें महाप्रबंधक (कार्मिक-वर्क्स) सुश्री शीजा पी. मैथ्यू, उप महाप्रबंधक (कार्मिक-मिल्स/एम एंड एस) श्री राजीव कुमार, प्रबंधक (कार्मिक-सेवाएँ) श्री एम वी वी प्रसाद, तथा श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन खान एवं परिवहन एवं डीजल विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
संयंत्र भ्रमण के दौरान कार्मिकों की पत्नियों को ब्लास्ट फर्नेस 8-महामाया, स्टील मेल्टिंग शाॅप-2, बार राॅड मिल, मर्चेन्ट मिल सहित अन्य विभागों की उत्पादन प्रक्रियाओं से अवगत कराया गया। संयंत्र भ्रमण के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सर्विसेस) श्री पी के सरकार ने कार्मिकों की पत्नियों को सम्मानित करते हुए स्मृति चिह्न प्रदान किया तथा उनके संयंत्र भ्रमण के अनुभवों की जानकारी ली।
“आप भी जानिये” कार्यक्रम के तहत उपस्थित प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए इस आयोजन के लिए संयंत्र प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि संयंत्र के विभिन्न इकाईयों में किस प्रकार उत्पादन होता है इसे जानने की प्रबल इच्छा कर्मचारियों के परिवारजनों के हृदय में सदैव रहती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हमें संयंत्र की उत्पादन प्रक्रिया को जानने व देखने का अवसर प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन कार्मिक विभाग, सेवाएँ द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक विभाग के प्रबंधक श्री एम.वी.वी. प्रसाद एवं श्रम कल्याण अधिकारी श्री साजिद हुसैन खान द्वारा किया गया।
——————
दिनांक – 15.01.2024
संयंत्र द्वारा “सुरक्षा” पर बच्चों के लिए ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के तत्वाधान में जारी सुरक्षा जागरूकता माह 2024 के अंतर्गत, सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा, शालेय छात्र छात्राओं के लिए “सुरक्षा” थीम पर केंद्रित एक ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का अयोजन, दिनांक 14 जनवरी 2024 को, सुनीति उद्यान सेक्टर 08 में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार उपस्थित थे एवं कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) श्री प्रबीर कुमार सरकार विशेष रूप से उपस्थित थे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्होंने कहा कि “सुरक्षा की शुरुआत स्वयं अपने घर से करें, घर से शुरुआत के लिए बच्चों से बेहतर और क्या उपाय होगा| सेफ्टी के प्रति बच्चों में शुरुआत से ही जागरूकता कूट-कूट कर भर देने से भविष्य में बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता में सहायता मिलेगी। हमारे संयंत्र में सुरक्षा जागरूकता बहुत ही जरूरी है, जिससे कि संभावित दुर्घटनाओं से बचाव किया सके| इसलिए संयंत्र हमेशा से ही ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करता आ रहा है| सभी बच्चों के साथ- साथ इनके अभिभावकों को भी मेरी शुभकामनाएं हैं।”
इसके अलावा कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री जे तुलसीदासन, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के महतो, महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) डॉ ए आर सोनटके, विभागीय सुरक्षा अधिकारी एवं सहायक महाप्रबंधक (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री मृदुल श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य, शालेय छात्र-छात्राओं में सुरक्षा की भावना का प्रचार करना है, जिससे वे भविष्य में एक सुरक्षित जीवन का निर्वाह कर सके। इस कार्यक्रम में इस्पातनगरी एवं आसपास के लगभग 40 विद्यालयों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। जिसमें छात्र-छात्राओं को उनकी कक्षाओं के आधार पर 6 समूहों में बाँटा गया था। समूह अ (कक्षा नर्सरी के विद्यार्थीगण), समूह ब (कक्षा 1 से 3), समूह स (कक्षा 4 व 5 ), समूह द (कक्षा 6 से 8 ), समूह इ (कक्षा 9 से 12 ) और समूह फ (दिव्यांग छात्रगण) रखे गए थे। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों और चयनित चित्रों की एक प्रदर्शनी का आयोजन नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर किया जाएगा।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का समन्वय, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग) श्री एस के अग्रवाल ने किया तथा स्वागत भाषण, धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन विभाग के इंजीनियरिंग ऑपरेटिव श्री एच सी गुप्ता ने किया|
———————-