May 19, 2024

इन राज्यों में बढ़े तेल के दाम, चेक करें नया रेट

इस बीच देश  की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमशः 1.21 रुपए व 1.17 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है.

हीं छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल 60 पैसे और डीजल 59 पैसे महंगा हुआ है. इसके अलावा यूपी, हिमाचल प्रदेश, केरल और गोवा में भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ें हैं. दूसरी तरफ वेस्ट बंगाल में तेल के भाव में मामूली से गिरावट दर्ज की गई है. यहां पेट्रोल 44 पैसे तो डीजल 41 पैसे सस्ता हुआ है. पंजाब भी पेट्रोल औऱ डीजल के दाम गिरे हैं.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर
– गाजियाबाद में 96.23 रुपये और डीजल 89.42 रुपये प्रति लीटर
– लखनऊ में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर