November 24, 2024

इस चिड़ियाघर की नई पहल, ‘राम’ नाम वाले लोगों को टिकट पर 50 प्रतिशत तक की छूट

अयोध्या में  राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा

की खूब तैयारियां चल रही है. 22 जनवरी को रामलला भव्‍य मंदिर में विराजमान होंगे. इस बीच गोरखपुर चिड़ियाघर में नई पहल की गई है. गोरखपुर चिड़ियाघर में ‘राम’ के नाम वाले लोगों के लिए ऐलान किया है. जिन लोगों के नाम में राम होगा, उन्हें गोरखपुर चिदियापुर में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. गोरखपुर स्थित शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान के प्रशासन ने इसकी घोषणा की है. आगामी 21 जनवरी को चिड़ियाघर आने वाले जिन लोगों के नाम में ‘राम’ शामिल होगा, उन्हें टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए उन्हें अपना आधिकारिक पहचान पत्र दिखाना होगा. शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़ियाघर) के निदेशक मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि यह सुविधा केवल एक दिन के लिए 21 जनवरी को ही उपलब्ध होगी.

चिड़ियाघर में सोमवार को साप्ताहिक अवकाश होता है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को देखते हुए शुक्ला ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण देखने की सुविधा चिड़ियाघर के प्रवेश द्वार पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. इसके लिए प्रवेश प्लाजा स्थित कार्यक्रम कक्ष आम जनता के लिए भी खुला रहेगा.

22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर बड़े इमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके साथ ही देश विदेश की कई बड़ी हस्तियां भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने आ रही हैं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में अन्य लोग भी अयोध्या पहुंच सकते हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में कई जगहों पर अलग अलग कार्यक्रम चल रहे हैं.