November 24, 2024

यूथ हॉस्टल्स भिलाई का हाजरा फाल्स कचारगढ़ में एक दिवसीय ट्रैकिंग का आयोजन

 

 

भिलाई । यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया भिलाई इकाई का दिनांक 21 जनवरी 2024 रविवार को दुर्ग भिलाई से लगभग 100 किमी दूर डोंगरगढ़ क्षेत्र के कचारगढ़ में एक दिवसीय ट्रैकिंग सह ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित है । जैव विविधता से भरपूर मिश्रित जंगलों से घिरे कचारगढ़ का प्राकृतिक सौन्दर्य सभी को सपरिवार रोमांचक ट्रैकिंग के लिए आमंत्रित करता है । कचारगढ़ अपनी आकर्षक प्राकृतिक छटा और अद्भुत गुफाओं की वजह से प्रकृति प्रेमियों को लुभाता है । एशिया की बड़ी प्राकृतिक गुफाओं में यहाँ के गुफाओं की भी गणना होती है । घने जंगलों और बीहड़ पहाड़ियों के बीच स्थित कचारगढ़ गोंड़ आदिवासियों की आस्था का भी केन्द्र है ।

 

आयोजन के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए संस्था के प्रेसिडेंट ऋषिकान्त तिवारी ने बताया कि सहभागिता पंजीयन शुल्क प्रति व्यक्ति यूथ हॉस्टल्स के सदस्यों के लिए ₹ 1200 एवं गैर सदस्यों के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क ₹ 200 अतिरिक्त निर्धारित  है । विदित हो कि बिना सदस्यता के यूथ हॉस्टल्स के किसी भी आयोजन में सहभागिता सम्भव नहीं है ; इसलिए ₹ 200 में वार्षिक सदस्यता तत्काल बना कर दिया जायेगा । संस्था की किसी भी गतिविधि में सम्पूर्ण शुल्क अग्रिम देय ही मान्य होता  है ।

 

चेयरमेन के सुब्रमण्यम ने बताया कि सहभागिता पंजीयन शुल्क में स्पेशल बस से आना जाना , चाय नाश्ता , लंच टिफिन , शाम का चाय नाश्ता एवं रात्रि का खाना शामिल है । भोजन पूर्णत: शाकाहारी और सात्विक रहेगा । धूम्रपान एवं मादक पदार्थों का सेवन सर्वथा वर्जित है । संस्था के सभी आयोजन सदैव पूर्णतः पारिवारिक और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होते हैं ; इसलिए स्त्री पुरुष बच्चे सभी शामिल हो सकते हैं ।

 

हाजरा फाल्स कचारगढ़ ट्रैकिंग के इस आयोजन में दुर्ग भिलाई के अतिरिक्त रायपुर , बिलासपुर एवं राजनांदगांँव सहित सभी आयु वर्ग के कुल 120 स्त्री पुरुष बच्चे शामिल हो रहे हैं । प्रातः 07 बजे सेक्टर 09 हाॅस्पिटल चौक भिलाई से प्रारम्भ होकर रात्रि 10 बजे वहीं पर आयोजन का समापन होगा । इस आयोजन को लेकर सदस्यों में अपूर्व उत्साह देखा जा रहा है । एक सप्ताह से भी कम समय में सभी सीटें आरक्षित हो गयीं । हाजरा फाल्स कचारगढ़ ट्रैकिंग में सदस्य प्रकृति के बीच जाकर एक जीवन ऊर्जा महसूस करेंगे , ऐसा विश्वास पदाधिकारियों को है ।

You may have missed