November 24, 2024

भिलाई में बना गीत ” रघु राम राम ” यूट्यूब पर हुआ अपलोड

छत्तीसगढ़ के कला के प्रति समर्पित संस्था आर्टकॉम
के संचालक निशु पाण्डेय द्वारा लिखित एवं निर्देशक आह्वान
गीत ” रघु राम राम ” यूट्यूब पर अपलोड किया गया जिसे सैकड़ों लोगों ने पसंद किया l छत्तीसगढ़वासियों की ओर से
समर्पित इस गीत को यूट्यूब पर ” निशु पाण्डेय आर्टकॉम रघु राम राम ” लिख कर सर्च किया जा सकता है l
यूट्यूब पर प्रसारित इस गाने दुर्ग साँसद विजय बघेल ने कहा इस गीत को बार बार सुनने की इच्छा होती है l इसलिए नहीं कि मैं भी हूँ इस गीत में इसलिये की इस आह्वान गीत में हम सनातनियों के 500 वर्षो की गाथा हैं l भिलाई को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने वाले आई.पी.मिश्र ने इस आव्हान गीत ” रघु राम राम ” को सुनने ही कहा कि मैं जन जन से आव्हान करता हूं की भिलाईवासी के विचार से बना यह गीत पूजा पाठ की प्रक्रिया का हिस्सा बने l। डॉ रक्षा सिंह ने कहा कि निशु द्वारा लिखा यह गीत श्री राम के ननिहाल की ओर से श्री राम को दिया यह सबसे सुंदर भेंट होगा l
संजय वोझा व के.के.झा ने निशु पाण्डेय की लेखनी की
तारीफ करते हुये कहा कि निशु की वर्तमान परिदृश्य को
शब्दों में पिरोने की क्षमता शानदार है और उनकी बोली
हुई एक एक बात आँखों के सामने घुमती दिखाई देती है l
चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अजय भसीन ने कहा कि इस आह्वान
गीत में सभी लोग भिलाई के है इस पर भिलाई वासियों को गर्व करना चाहिए और इस आह्वान गीत को जन जन तक
पहुँचाना चाहिये l डॉ हंसा शुक्ला ने अपने महाविद्यालय के
शिक्षको के व सरस्वती शिशु मंदिर सेक्टर 4 के शिक्षक गण
एवं छात्र छात्राओं के इस गीत का हिस्सा होने पर ख़ुशी जताई वही सिक्ख समाज, स्वयं सेवक ,भाजपा कार्यकर्ता
और कीर्ति महिला मंडल ने इस आह्वान गीत का हिस्सा होकर राम मय होने को गौरांवित करने वाला क्षण बताया l

निशु पाण्डेय द्वारा लिखें व निर्देशित इस गीत को संगीतबद्ध
कर अपनी आवाज़ दी श्री निवास ने और कोरस किया
प्रदीप वर्मा, राजीव राव ,प्रीति निशु पाण्डेय, सुमन जोशी, हेमावती साहू , साउंड इंजीनियर संजिव नंदा
अप्रतिम रिकार्डिंग स्टूडियों ने , अभिनय किया निशु पाण्डेय ,विजय बघेल साँसद ,दुर्ग, छ. ग. , शेखर यादव बॉलीवुड से , मनोज जोशी छालीवुड , प्रीति निशु पाण्डेय, अर्णव पाण्डेय ने सिनेमेटो ग्राफी मनमोहन तिवारी ,मेकअप – शिवेंद्र ठाकुर व एडिटिंग ललित वर्मा की निशु पाण्डेय ने छत्तीसगढ़ वासियों व मंदिर के सभी पुजारियों से अनुरोध किया कि ” रघु राम राम ” गीत का उपयोग हो l

 

You may have missed