November 22, 2024

संत रविदास युवक युवती परिचय व सामुहिक विवाह

भिलाई संत रविदास युवक युवती परिचय व सामुहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा भिलाई व दुर्ग के विभिन्न मुहल्ले रविदास नगर सुपेला , केमप-2 रविदास नगर , चंद्रशेखर नगर खुर्शीपर , उरला ओम नगर दुर्ग मे सर्व रविदास समाज समिति छत्तीसगढ़ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा बैठक ली गई । जिसमें आगामी 3 एवं 4 फरवरी को होने वाले युवक, युवती परिचय व सामुहिक विवाह* *के* *आयोजन में सहभागिता निभानें की जानकारी दी गई । जिसमें प्रदेश स्तर के प्रमुख सर्व श्री धर्मेन्द्र चौरे जी, नंदु राडेकर जी, रामसिंह खरे जी,* *डॉ* *मणिक खरे जी, चौधरी जी, बालाराम कोलते जी,दीपक भोडेकर जी , मुरीत खरे जी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री व धर्म गुरुओं के अलावा अन्य गणमान्य अतिथिओं का आना तय हैं। इस संदर्भ मे कार्यक्रम के शुभारंभ से लेकर समापन तक जानकारी दी गई ।*

*बैठक में नन्द किशोर मराठे (अध्यक्ष), प्रकाश हठीले (उपाध्यक्ष), महेश मालापुरे* ( *कोषाध्यक्ष), समरलाल ,आशा गोधरे ,योगेन्द्र (बबलु) चौरे (सचिव), छऩु ठाकरे, जयेन्द (महासचिव) राजकुमार मंगोरे व अन्य उपस्थित थे, समिति के सभी सदस्यों ने सम्मेलन में* *अपनी सहभागिता व अपनी सहमति प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देकर सफल बनाने का आव्हान किया ।*

You may have missed