November 24, 2024

सड़क सुरक्षा सप्ता. ह अन्तर्गत थाना जामगांव आर के सेजस स्कूल एवं शासकीय कॉलेज भरर में किया गया जागरूकता कार्यशाला*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रामगोपाल गर्ग के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग झा, के मार्ग दर्शन में सामुदाियक पोलिसिंग एवं सड़क सुरक्षा माह चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के द्वारा आज दिनांक 03.02.24 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जामगांव-आर में बच्चों को गुड टच, बेड टच, सायबर फ्राॅड, सोशल मिडिया के प्रयोग में रखी जाने वाली सावधानियाँ यातायात जागरूकता सप्ताह अंतर्गत ड्रायविंग लायसेंस बनाने एवं 18 वर्ष से कम उम्र में वाहन के उपयोग नहीं करने एवं सिंगल का पालन करने इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य श्री राजेश पिल्लई एवं शिक्षकगण एस.आर. ठाकुर, डी.के. साहू, श्रीमती एस. तिवारी, श्रीमती नंदा सोनी, सुश्री टी. सिन्हा,  टी.पी. बंजारे,  के.के. साहू,  एस. बंजारे उपस्थित रहे।

इसी प्रकार शहीद डोमेश्वर साहू काॅलेज भरर में भी जाकर  देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन के द्वारा शिक्षकगण श्रीमती डां. रोशन, डां. लता मारकण्डे, चेतना सोनी, मनीष साहू के उपस्थिति में कार्यशाला लिया गया जिसमें उपस्थित छात्र, छात्राओं को सायबर प्रहरी, सायबर फ्राॅड के विभिन्न तरीके, महिला संबंधित अपराधो से बचने, यौन उत्पीड़न, एवं कानून, यातायात नियमों, अपने निजी जानकारी किसी अन्य को साझा नहीं करने के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दिये गये उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना जामगांव-आर थाना प्रभारी निरीक्षक अम्बिका प्रसाद धु्रव, एवं स्टाफ प्रधान आरक्षक सतीश कुमार, प्रधान आरक्षक पुनीतराम वर्मा, आरक्षक श्रवण साहू, आरक्षक जयप्रकाश साहू, आरक्षक राजीव दुबे, आरक्षक महेन्द्र बंजारे आरक्षक राजेश्वर ठाकुर, आरक्षक वेदप्रकाश साहू में सम्मिलित रहे ।