November 24, 2024

पुलिस आरक्षकों के 2800 रुपये ग्रेड पे व यूनियन बनाने सहित 60 मांगों को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा को आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष व संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने देर रात 11 बजे सौंपा ज्ञापन

 

रायपुर/दुर्ग : को दोपहर 12 बजे दुर्ग से रायपुर के बीच पुलिस प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष व संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान की अगुवाई में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक संयुक्त पुलिस परिवार ( जिलाबल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, नगरसेना, जेल विभाग, आबकारी विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग ) के आरक्षकों की वेतन 2800 रुपये ग्रेड पे से शुरू करने व यूनियन बनाने तथा अन्य 58 माँगों लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपने हेतु आजाद जनता पार्टी के सचिव आशीष अवस्थी, विधिक सलाहकार एडव्होकेट जानू खरे, बालोद जिला अध्यक्ष गौकरण गंगबेर व सदस्यगण पटेल चौक दुर्ग से पद यात्रा कर रायपुर के लिए पैदल निकले थे तभी प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें सूचना दिया कि गृहमंत्री श्री विजय शर्मा स्वयं संयुक्त पुलिस परिवार ( आरक्षक से निरीक्षक स्तर ) की माँगों व परेशानियों को जानने के इच्छुक हैं व खुद मिल कर समस्त समस्याओं को समझकर उनका निदान करना चाहते हैं।

तब आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान व सदस्यों ने पद यात्रा का फैसला बदला और वाहनों से सीधे न्यू सर्किट हाउस नया रायपुर पहुँचे जहाँ गृहमंत्री श्री विजय शर्मा ने देर रात 11 बजे लगभग 30 मिनट तक संयुक्त पुलिस परिवार की समस्त माँगों को गम्भीरता से सुना, पढ़ा व समझा तथा आजाद जनता पार्टी के अध्यक्ष उज्जवल दीवान व सदस्यों को आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द संयुक्त पुलिस परिवार ( जिलाबल, सशस्त्र बल, डीएसएफ, सहायक आरक्षक, गोपनीय सैनिक, नगरसेना, जेल विभाग, आबकारी विभाग, वन विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग ) की समस्याओं को खत्म किया जाएगा और माँगों पर विचार किया जाएगा इस दौरान आजाद जनता पार्टी के सचिव आशीष अवस्थी व अन्य सदस्यगण भी मौजूद रहे।