शंभू बॉर्डर पर जारी है संग्राम, दिल्ली कूच को डटे किसान, हरियाणा से दिल्ली तक घमासान
एमएसपी और कर्ज माफी की कानूनी गारंटी, स्वामिनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने और लखीमपुर खीरी हादसे पर सख्त एक्शन की मांग को लेकर किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसान एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर केंद्र सरकार से भिड़ने को तैयार हैं. मंगलवार से ही पंजाब के किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं. केंद्र सरकार से लगातार बातचीत विफल रहने के बाद किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं. फिलहाल, किसानों का काफिला पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर है. किसान नेताओं और केंद्र के बीच बातचीत के बेनतीजा रहने के बाद किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आह्वान किया है. मंगलवार को शंभू बॉर्डर और जींद बॉर्डर पर
किसानों के दिल्ली चलो मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. दिल्ली और उससे जुड़ी सीमाओं पर भी कई स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीमों और दंगा नियंत्रण वाहन के साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को सिंघू सीमा पर तैनात किया गया है. गाजीपुर सीमा पर भी भारी ट्रैफ़िक जाम देखा गया, जहां बुधवार को सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. ऐसे में इन इलाकों से बचकर ही रहने में भलाई है.
किसान आंदोलन समाचार: सिंघु बॉर्डर पर कैसी है व्यवस्था
दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर दूसरे दिन किसानों को रोकने के लिए क्या-क्या व्यवस्था है.
* सिंघु बॉर्डर पर मल्टी लेयर बैरिकेड लगाई गई है.
* कंक्रीट की बैरिकेड, नॉर्मल बैरिकेड और बैरिकेड के ऊपर कंटीले तार लगाए गए हैं.
* बैरिकेड के तौर पर बड़े बड़े कंटेनर लगाए गए हैं
* कंटेनर में मिट्टी और ईंट पत्थर भरा गया है ताकि कंटेनर के बैरिकेड को मजबूती मिले
* सिंघु बॉर्डर पर वज्र वाहन तैनात हैं. सैकड़ों की संख्या में RAF और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं.
* लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में परेशानी हो रही है.
किसानों के पक्ष में उतरीं मायावती
किसान आंदोलन पर बसपा सुप्रीमो मायावती का ट्वीट आया है. मावायवती ने कहा,
1. अपने भारत को अन्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने वाले मेहनतकश किसानों की जो मांगें हैं, सरकार उन्हें गंभीरता से ले तथा उन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करके उनका समय से समुचित समाधान करे, ताकि अन्नदाता किसानों को अपनी माँगों के समर्थन में बार-बार आन्दोलन के लिए मजबूर न होना पड़े.
2. इस सम्बंध में ’दिल्ली चलो’ के वर्तमान अभियान के तहत आन्दोलित किसानों पर सख्ती करने के बजाय केन्द्र सरकार उनसे सही वार्ता करके उनके आन्दोलन को समाप्त करने का प्रयास करे तो बेहतर तथा इनका शोषण करना भी ठीक नहीं.
किसान आंदोलन समाचार: कैसे कटी किसानों की पहली रात
किसान आंदोलन 2.0 का आज यानी बुधवार को दूसरा दिन है. प्रदर्शनकारी किसान हरियाणा के अलग-अलग बॉर्डर्स पर डटे हुए हैं. किसानों ने अंबाला के शंभु बॉर्डर, खनौरी बॉर्डर और अन्य इलाकों रात काटी. बॉर्डर पर ही किसानों ने रात का खाना पकाया, खाया और फिर ट्रैक्टर में रात काटी. प्रदर्शनकारी किसान आज फिर से दिल्ली कूच करने वाले हैं.
किसान आंदोलन समाचार: पंजाब के अस्पताल में अलर्ट जारी
पंजाब सरकार ने शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस के साथ झड़प के बाद कई किसानों के घायल होने के मद्देनजर हरियाणा सीमा से सटे अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है. सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने हरियाणा सीमा पर एंबुलेंस की संख्या बढ़ा दी है, इसके अलावा चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी पर रहने के लिए कहा है. उन्होंने बताया कि सरकार ने संगरूर, पटियाला, डेरा बस्सी, मनसा और बठिंडा में स्थित अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है.