विधानसभा सत्र का नवा दिन आज, सत्र में आज भी हंगामे के आसार
रायपुर : प्रश्नकाल, शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष घेरते नजर आएंगे मंत्रियों को.
प्रश्नकाल में
डिप्टी सीएम (गृह) विजय शर्मा, वाणिज्य एआम उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का देंगे उत्तर.
वित्त मंत्री ओपी चौधरी पत्रों को रखेंगे पटल पर.
ध्यानाकर्षण में,
नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत गोमर्डा अभ्यारण के अंदर युवा बाघ को करेंट से मार दिए जाने की ओर वन मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित.
सत्ता पक्ष के विधायक अजय चंद्राकर, अनुज शर्मा और भावना बोहरा प्रदेश में राजस्व अभिलेख को ऑनलाइन किए जाने से हो रही असुविधा को लेकर राजस्व मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित
सदन में आज याचिकाओं की प्रस्तुति
लखेश्वर बघेल सदस्य जिला बस्तर और कुंवर सिम्ह निषाद सदस्य गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत याचिका सदन में प्रस्तुत करेंगे.
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुदान मांगों पर चर्चा
डिप्टी सीएम अरुण साव और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विभागों से संबंधित विषयों पर होगी चर्चा