कोंडागांव कांग्रेस ने किसान यूनियन के भारत बन्द का किया समर्थन*
*स्वस्फूर्त बन्द रही व्यापारिक प्रतिष्ठान*
कोंडागांव- अखिल भारतीय कांग्रेस से प्राप्त निर्देशानुसार एव छग प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पे जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों को उनके फसलों पे एमएसपी देने के वादे से मुकरने के विरोध में किसान यूनियन के भारत बन्द का समर्थन करते हुए कोंडागांव बन्द का आह्वान किया जिसपर कोंडागांव जिला।मुख्यालय के व्यवसायी बन्धुओ ने अपने अपने प्रतिष्ठा बन्द रखकर किसान भाइयों को अपना समर्थन दिया इस दौरान पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ट्रैक्टर में बैठकर शहर में घूमकर बन्द की अपील करते रहे उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हमारे अन्नदाता हमारे देश के किसान आज केंद्र की मोदी सरकार के छल का शिकार हो रही है 2014 में चुनाव के समय नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषणों में किसानों की आय दुगुनी करने,पहली केबिनेट में किसानों का कर्ज माफ करने ,किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) देने जैसे वादे किए थे लेकिन सरकार में आते ही वो अपने वादों से मुकर गई पिछली बार भी जब किसान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून के विरोध में लगातार आंदोलन किया 750 से ज्यादा किसान शहीद हुए तब उन्होंने किसानों से माफी मांगते हुए कानून वापस लिए और उस समय उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य के समाधान के लिए कमेटी बनाने का आश्वाशन दिया था लेकिन 2 साल से ज्यादा हो गए कोई कमेटी नही बनाई ना समर्थन मूल्य लागू किया आज जब किसान अपने इस मांग को लेकर फिर से आंदोलन कर रहा है तो उनपर आंसू गैस के बम फोड़े जा रहे है उनपर रबर की गोलियां चलाई जा रही है किसानो के दिल्ली कुच करने पे उनकी आवाज को दबाने के लीये उन्हें रोकने के लिये उनके रास्तो में किले बिछाई जा रही है बाड़े बंदी की जा रही है यहां तक कि उन्हें आतंकवादी और विदेशी एजेंट कहा जा रहा है उनके साथ अमानवीय व्यवहार करने से भी केंद्र की मोदी सरकार नही चूक रही है लेकिन देश के किसान मोदी सरकार को भलीभांति जान गई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में धूल चटाकर उनकी वादाखिलाफी का बदला जरूर लेगी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ देश के अन्नदाताओं के साथ उनके वाजिब मांगो को लेकर हमेशा साथ थी और साथ रहेगी इसलिए उनके भारत बन्द के आह्वांन का समर्थन करते हुए आज कोंडागांव बन्द का समर्थन किया गया है साथ ही कोंडागांव के समस्त व्यापारी बन्धुओ को अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर बन्द का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त किया इस दौरान जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,प्रदेश कार्य सदस्य कैलाश पोयाम,तरुण गोलछा,जे पी यादव,वर्षा यादव,गीतेश गांधी,सकुर खान,कपिल चोपड़ा,भरत देवांगन,जितेंद्र दुबे,नरेंद्र देवांगन,दीपक ठाकुर,तब्बसुम बानो,हेमा देवांगन,प्रीति भदौरिया,नीलू देवांगन,नीलाम्बर जाली,कमलेश दुबे,उमेश साहू,कामदेव कोर्राम,गन्नू पोयाम,अनिता पोयाम,राजेन्द्र देवांगन,परमेन्द्र देवांगन सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे ।