सीसीडब्ल्यूटीए की बैठक में सभी ट्रांसर्पोटरों को एक छत के नीचे आने किया गया आव्हान-इन्द्रजीत सिंह
छग प्रदेश की सभी यूनियनों को एकजुट कर बनाया जायेगा महाट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन
हम जब एकजुट रहेंगे तो सरकार भी हमारी बात मानने होगी मजबूर-अंजय शुक्ला
कंपनियों की दादागिरी खत्म करने व ट्रांस्पोटरो की समस्याओं को निपटाने में कारगर साबित होगा एसोसिएशन
भिलाई। छत्तीसगढ सीमेंट वेलफेयर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन की बैठक नगर के एक निजी होटल में हुई। इसमें छत्तीसगढ सीमेंट वेलफेयर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएषन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला, भिलाई ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या, कोरापुट बस्तर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धु, छग ट्रेलर ट्रासपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा, बलकर एसोसिएशन के अध्यक्ष मलकीत सिंह लल्लू, वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर अशोक जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ की सभी ट्रांस्पोर्ट यूनियने एक छत के नीचे आये और एक प्रदेश स्तर का महाट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन का गठन किये जाने सहित अन्य कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गये।
इस दौरान छग सीमेंट वेलफेयर ट्रांस्पोर्ट के अध्यक्ष अंजय षुक्ला ने सभी को एक छत के निचे आकर मजबूती से काम करने का आव्हान किया। उन्होनें हर स्तर पर ट्रक यूनियनों के लिए लडाई लडने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले हम अलग अलग थे, जब यूनियन बनाये और श्री सिमेंट प्लांट के अधिकारियों को हमने कनवेंस किया तो उसका असर ये हुआ कि जहां पहले 2 हजार टन डिस्पेच हो रहा था आज वहां 4 हजार टन डिस्पेच हो रहा है। यूनियन की भलाई के लिए हमें कुछ कडे कदम उठाने होगें इसके लिए हमें मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। इस बात पर भरोसा रखना कि जब तक मैं सीसीडब्ल्यूटीए का अध्यक्ष हूं तो मेरा मानना है कि मेरी लडाई प्लांट वालों से है ट्रांस्पोर्टरों से नहीे। कहीं भी किसी को भी गलत बात से डरने की जरूरत नही है। मेरा कहना है कि हम सभी को मिलकर काम करना है, हमको प्लांट की दादागिरी खत्म करना है, हमके उनको अपने परिवार के जैसा मानते हुए हम अपनी बातों को उनको सामने रखेंगे ऐसा नही कि वे हमारी नही सुनेंगे वे पढे लिखे लोग है, वे हमारी बातों को जरूर सुनेंगे। हम जब एकजुट रहेंगे तो प्लांट वाले ही नही सरकार भी हमारी बात मानने मजबूर रहेंगे। हम अपनी छत्तीसगढ स्तरीय एसोसिएशन बनाकर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अपने विभाग से संबंधित मंत्री व जो भी है उनका सम्मान करेंगे।
इस दौरान भिलाई ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या ने सभी को संगठित होकर काम करने की बात कहते हुए इससे सभी को काम मिलने की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि संगठन में ही ताकत होती है, हमारी यूनियन बनने ओर दबाव बनाने के कारण आज हर ट्रांस्पोर्टर के पास काम है, सभी को आपस में मिल बाट कर काम करना है, आज के इस बैठक का यही उद्देश्य था कि छग के सभी ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन को मिलकर एक साथ एक छत के नीचे लाना है। सभी ट्रांस्पोर्टरों को काम मिले इस दिशा में काम करना है। पूरे छग में एक महाट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का निर्माण किया जा सके ताकि पूरे छग के सभी ट्रांसपोर्टरों को भरपूर काम मिल सके। प्लांट के तानाशाही रवैय्ये के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करनेकी बात कही।
छोटू ने आगे कहा कि हमारा एसोसिएशन ड्रायवरों की बेटियो की षादी के लिए 25 हजार रूपये की सहायता करते है और ड्रायवरों तथा कर्मचारियों के लिए हर महिने हेल्थ केम्प लगाते है। जो भी हमारी यूनियन है, सभी के समस्याओं का समाधान करेंगे क्योंकि सभी की समस्या एक समान हैं हमारी यूनियन बनने के बाद सभी को बढिया काम और अच्छा रेट मिल रहा है। अंजय भैय्या का साथ है तो हमे पूरा विश्वास है कि जल्द हम सीमेंट के साथ साथ एक नया संगठन बनाकर उनके नेतृत्वमें काम करेंगे।
इस दौरान छग ट्रेलर ट्रासपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभुनाथ बैठा ने कहा कि बिना संगठन के कोई भी आगे नही बढ सकता है। इसका बडा उदाहरण राजनीति भी है क्योंकि संगठन के बल पर ही आज दिल्ली में व राज्यों में सरकारे बनी है, जो सरकार है वह भी एक संगठन है, आज उनका पावर है। राजनीति एक ऐसी चाभी है जो हर ताले को खोल सकती है। संगठन में वो ताकत है कि हम ईमानदारी से अपने संगठन के माध्यम से रहेंगे तो काम आगे बढता रहेगा। एक मंच पर आकर सभी लोग अपना अपना काम करें काम करने का कई क्षेत्र है, हम एकजुट होकर काम करेंगे तो सरकार में भी डर होना चाहिए कि ये जो यूनियन है पूरे प्रदेश में है। हमारे पास बहुत बडा पॉवर है, बस हमे केवल अपने गाडियों का चक्का रोकने का पॉवर इस्तमाल करें लेकिन हम चक्का रोक नही पा रहे है क्योंकि हम संगठित नही है। श्री बैठा ने एक और महत्वपूर्ण समस्या बताते हुए कहा कि आज सबसे बडी दिक्कत ड्रायवरों की है। ड्रयवर नही मिल रहे है, इसके लिए हम सबको विचार करना होगा कि ड्रायवरों को कैसे बढावा दे या क्या करें कि जो ड्रायवरों की हो रही कमी दूर हो।
इस अवसर पर कोरापुट बस्तर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव सिंह सिद्धु, एवं वरिष्ठ ट्रांस्पोर्टर प्रभुनाथ मिश्रा,वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर अशोक जैन ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जसवंत सिंह सैनी ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ट्रांस्पोर्टर हरेन्द्र यादव, अमित सिंह, मलकीत सिंह, अनिल चैधरी, जोगाराव, सुरजीत सिंह, वैभव जग्गी, अमित शर्मा, एस. सिंह, आकाश गिरधारी, मनोज लालवानी, आकाश गिलानी, हरजीत सिंह, जसवंत सिंह, मनोज गुप्ता, आशीष अग्रवाल, गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, राजकुमार सिंह, सुनील चौधरी, दिलीप खटवानी, सुधीर सिंह, बलजिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, संदीप सिंह, शाहनवाज खान ,आरबी सिंह, विजेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, अनिल शर्मा सहित बडी संख्या में ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।
बॉक्स में
अंजय शुक्ला ने भिलाईवालों का माना आभार कहा यहां से मेरा गहरा पुराना नाता है
छत्तीसगढ सीमेंट वेलफेयर ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन के अंजय शुक्ला ने भिलाई वालों का आभार माना और कहा कि आज मुझे यहां तक पहुंचाने में भिलाई वालों का भी बहुत बडा योगदान है। इस दौरान उन्होंने स्व. भजन सिंह पड्डा को भी याद किया और कहा कि जब मैं यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष का चुनाव लड रहा था उस समय सबसे पहले भिलाई के छात्र नेता, बडा बृज, छोटा बृज, जी सुरेष बॉबे,भजन सिंह पड्डा के साथ ही यहां के अन्य कई लोगों का भरपूर साथ मिला जिसके कारण मैं रविशंकर विश्वविद्यालय का अध्यक्ष बन सका। इसके अलावा इन्द्ररजीत ंिसंह के पिता बीरा सिंह जी सदा आशीर्वाद मुझे मिलता रहता था। जिसके कारण मेरा हौसला अफजाई होता गया और मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।
00000