November 23, 2024

श्रृंगी ऋषि वशिष्ठ बुलावा- राजेश्री महन्त जी*

*श्री रामचरितमानस महायज्ञ में सम्मिलित हुए महामंडलेश्वर*

जांजगीर जिला के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत स्थित ग्राम महंत के कुटि बाबा तालाब समिति आयोजित श्री रामचरितमानस महायज्ञ में महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज सम्मिलित हुए। यहां श्री महन्त सीताराम दास जी महाराज ने अपने संत मंडली के सहित उनका बहुत ही आत्मियता पूर्वक स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए राजेश्री महन्त जी महाराज ने कहा कि- व्यास पीठ पर विराजित आचार्य जी चित्रकूट से पधार कर हम सभी को यहां भगवान रघुनाथ जी की चरित्र का रसपान करा रहे हैं। उन्होंने हमें पुत्र्येष्ठि यज्ञ की कथा सुनाया है हम सबके लिए सौभाग्य की बात है कि अयोध्या पहुंचकर उस यज्ञ को संपन्न कराने वाले श्रृंगी ऋषि जी हमारे छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के सिहावा पर्वत पर निवास करते थे। उन्हें श्री वशिष्ठ जी महाराज ने यज्ञ को संपन्न कराने के लिए बुलवाया था। इसलिए गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरितमानस में लिखा है कि- “श्रृंगी ऋषि वशिष्ठ बुलावा” उन्होंने कहा कि श्री स्वामी सीताराम दास जी महाराज भाटापारा एवं इस गांव में स्थित रघुनाथ जी की मंदिर की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं उनके सेवा कार्य से दोनों ही स्थानों का समुचित विकास हुआ है। व्यास पीठ पर विराजित श्री लखन लाल जी त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि- हम सभी का परम सौभाग्य है कि परम पूज्य गुरुदेव जी ने यहां पहुंचकर हम सभी का सम्मान बढ़ाया है, हमें ऐसा महसूस हो रहा है कि स्वयं परमात्मा ने उन्हें हम सबको दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान करने के लिए यहां भेजा है। इस अवसर पर विशेष रूप से कमलेश सिंह, देवेश सिंह, हरप्रसाद साहू अवधेश सिंह, प्रमोद सिंह, रेखेंद्र तिवारी, रामविलास तिवारी,कीर्तिविलास तिवारी, शशीकांत सिंह, मनोज यादव, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे

You may have missed