November 23, 2024

केन्टीन कर्मचारियों से बिना ओ. टी. के 12 घंटे कार्य करवाया जा रहा है:-


भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें महामंत्री चन्ना केशवलू ने कहा भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रबंधन द्वारा कर्मचारियों के लिए संचालित होने वाली कैंन्टीन ठेके में दी गई है जहां पर कैन्टीन का पूर्ण संचालन अन्य ठेकेदार द्वारा करवाया जाता है जहां पर कैन्टीन में कार्य करने वाले कर्मचारी सुबह से शाम तक 12 घंटे काम करते हैं परंतु अतिरिक्त कार्य करने पर उन्हें ओवरटाइम का भुगतान नहीं किया जाता है वेतन पर्ची भी उपलब्ध नहीं करवाई जाती है जिससे उन्हें अपने वेतन का सही जानकारी नहीं मिल पाती कैन्टीन कर्मचारियों द्वारा अतिरिक्त कार्य करने पर भी उन्हें किसी प्रकार का आर्थिक लाभ नहीं होता है भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करने वाले ठेका श्रमिक के लिए होने वाले 10 लाख का दुर्घटना बीमा कैन्टीन कर्मचारियों के लिए कैन्टीन ठेकेदार नहीं करवा रहे हैं वह भी होना चाहिए सभी कैंटिनो में स्वीकृत खाद्य सामग्री के अलावा अन्य खाद्य सामग्री भी बेची जाती है तथा कैन्टीन में उपलब्ध सामाग्री गुणवत्ताहीन रहती है रेट ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से तय करते हैं जो कि नियम विरूद्ध है उक्त सभी मुद्दों पर उच्च प्रबंधन से कार्यवाही करने हेतु मांग की जाएगी| बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा, हरी शंकर चतुर्वेदी, भूपेंद्र बंजारे, गौरव कुमार शामिल हुए

You may have missed