बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ रायपुर से चुनाव लड़ेंगे भूपेश बघेल? कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले कयासों का बाजार गर्म
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब कुछ ही शेष हैं। चुनाव को लेकर जहां एक ओर निर्वाचन आयोग ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है तो दूसरी ओर राजनीतिक दलों के नेता भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं, भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होने के बाद से सियासी गलियारों में सरगर्मी और बढ़ गई है। अब लोगों को इंतजार है कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची का, तो आपको बता दें कि आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित प्रदेश के कई दिग्गज दिल्ली रवाना हो गए हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है।
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की ओर से जारी सूची की बात करें तो रायपुर सीट से छत्तीसगढ़ की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले बृजमोहन अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बृजमोहन अग्रवाल फिलहाल प्रदेश की विष्णुदेव सरकार में मंत्री हैं और 8 बार के विधायक हैं। ऐसे में अब कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता की बात ये हो गई है कि बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ किसे चुनावी मैदान में उतारें जो उन्हें टक्कर दे सके।
खैर कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है, लेकिन दूसरी ओर ये भी कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस रायपुर सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल को चुनावी मैदान में उतार सकती है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि भूपेश बघेल की छवि एक छत्तीसगढ़िया नेता के तौर पर है। इसके साथ ही भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ अन्य कांग्रेस नेताओं से ज्यादा लोकप्रिय हैं। ऐसे में ये माना जा रहा हैे कि भूपेश बघेल रायपुर सीट में बृजमोहन अग्रवाल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
दूसरी ओर खबर ये भी मिल रही है कि लोकसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों और पीसीसी के अलावा एआईसीसी की ओर से एक निजी एजेंसी की मदद से सर्वे कराए गए हैं। उनके द्वारा भी सभी सीटों के लिए नामों का पैनल तैयार किया गया है साथ ही जीत सकने वाले प्रत्याशियों के नाम भी दिए गए हैं।
इन नामों पर लग सकती है मुहर
- सरगुजा
प्रेगसाय सिंह टेकाम, शशि सिंह, खेलसाय सिंह, - रायगढ़
अमरजीत भगत, लालजीत राठिया, रानी जयमाला सिंह - जांजगीर चांपा
शिव डहरिया, रमेस पैंगवार, राइस किंग खूंटे - कोरबा
चरणदास महंत, ज्योत्सना महत, जयसिंह अग्रवाल - बिलासपुर
टीएस सिंहदेव, संतोष कौलिक, रामशरण यादव - राजनांदगांव
भूपेश बघेल, महेश चंद्रवंशी, छन्नी साहू - दुर्ग
ताम्रध्वज साहू, राजेंद्र साहू, प्रतिमा चंद्राकर - रायपुर
भूपेश बघेल, रविंद्र चौबे, डॉ. राकेश गुप्ता, सुशील आनंद शुक्ला, विकास उपाध्याय - महासमुंद
उमेश पटेल, देवेंद्र बहादुर सिंह, विनोद चंद्राकर
- बसना
दीपक बैज, तामेश्वर बघेल - कांकेर
अनिला भेड़िया, वीरेश ठाकुर, शिशुपाल सोरी