नारायणपुर,आदित्य अकैडमी बचपन प्ले स्कूल वार्षिक उत्सव
आदित्य अकैडमी बचपन प्ले स्कूल में वार्षिक उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही मनमोहक डांस एकल गीत प्रस्तुत किया इस कार्यक्रम में माइक संचालन श्रीमती दिशा रामटेक श्रीमती रामेश्वरी यादव एवम सत्यसिला मेश्राम ने बहुत ही अच्छे से कार्यक्रम का संचालन किया
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रमन लाल मेश्राम एवं विशेष अतिथि श्रीमती रीता मंडल अनीता कोरोटी थे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के डायरेक्टर नरेंद्र मेश्राम प्रिंसिपल रिंकी कावरे, सुमन शर्मा श्रीमती लीना साहू , सुखमति , प्रेमीन यादव ,कंप्यूटर प्रभारी आराधना एवं चमेली , सोंदई ,दीपिका ,सीता ,चंद्रिका ललिता, संध्या, ड्राइवर मुकेश रमेश सभी कर्मचारियों ने अपना अपना योगदान दिया जिसे कार्यक्रम बहुत ही अच्छे से संपन्न हुआ
बचपन प्ले स्कूल नारायणपुर
बचपन एक ऐसा स्थान जहां सीखने में श्रेष्ठता महसूस की जाती है। इस प्रकार की शिक्षा का अद्भुत हिस्सा यह है कि सीखने की यह शक्ति और मजा माता-पिता और बच्चे दोनों महसूस करते हैं वह एक ऐसे बचपन की कल्पना करते हैं जो सिर्फ संस्था अक्षर सीखने तक ही सीमित ना हो बल्कि उससे भी कहीं आगे हो… मुख्य अतिथि मति रीता मंडल, अनिता कोरेटी ने अपनी बातें रखीं! प्रधान अध्यापक ब्रजेश्वरी रावटे ने अपने उद्बोधन में बधाई देते कहा कि, प्रौद्योगिकी जो बचपन में गहराई तक समा गई है वह एक ऐसा उपहार है जिसे लंबे समय तक भविष्य में संजो कर रखा जाएगा। बेहतरीन प्रयास आदित्य अकैडमी बचपन प्ले स्कूल का एक निरंतर प्रयास है जो प्रतिस्पर्धा शैक्षिक बाजार में समान प्रेम और स्नेह के साथ नैतिकता का नींव पिरोकर रखा जा रहा है। उड़ने दो परिंदों को अभी शोक हवा में, फिर लौट के बचपन बचपन के जमाने नहीं आते।