November 24, 2024

भीरागांव ब में स्वस्थ पंचायत थीम अंतर्गत ग्राम विकास समिति का हुआ गठन*

*भीरागांव ब में स्वस्थ पंचायत थीम अंतर्गत ग्राम विकास समिति का हुआ गठन*

कोंडागांव स्वस्थ ग्राम पंचायत थीम अंतर्गत जिले के ग्रामों को नीति आयोग की आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत विकसित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत गरूवार को ग्राम पंचायत भीरागाँव ब में ग्राम पंचायत विकास समिति का गठन किया गया। इसका उद्देश पंचायत को मजबूत बनाना है इसके लिए सभी पंचायत के कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ग्रामीणों के समक्ष ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन टीम का गठन किया गया। जिसके तहत बैठक में आए ग्रामीणों द्वारा पंचायत की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर उनका समाधान प्राप्त किया। इसके साथ ही पंचायत समिति की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के संबंध में बताते हुए इसके बेहतर कार्य एवं गांव के लोगों के सहयोग से शत-प्रतिशत योजनाओं के क्रियान्वयन करना, स्वस्थ सुविधा उपलब्ध कराना, टीकाकरण अभियान को मजबूत बनना, आगनबाड़ी में साफ सफाई बच्चों के अनुकूल वातावरण मनमोहन पेंटिंग, पानी की व्यवस्था, नशा मुक्त पंचायत बनाना, शत-प्रतिशत बच्चों की स्कूलों में उपस्थिति सुनिश्चित करना, पालक शिक्षक मीटिंग करने पर जोर दिया गया। इस बैठक में पंचायत के सरपंच मेहतुराम सोढ़ी के द्वारा पंचायत में स्वस्थ एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करने पर जोर दिया गया। इसके साथ ही पंचायत को स्वस्थ पंचायत बनाने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी। ज्ञात हो कि कलेक्टर कुणाल दूदावत के निर्देशन में जिले में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत स्वस्थ ग्राम पंचायत थीम पर जिला प्रशासन एवं नीति आयोग की सहयोगी संस्था भारत कोलबोरेटिव (पिरामल फाउंडेशन) द्वारा कार्य किया जा रहा है। इस बैठक में भीरागांव ब के सरपंच मेहतुराम सोढ़ी, सचिव आयुतू राम सोढ़ी, पटवारी आर पोयाम, शिक्षक अशोक साहू, संतुराम मरकाम, एचआर मांडवी एवं सीएचओ अनुसिया नेताम, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, गांधी फेलो सूरज झरिया एवं प्रोग्राम लीडर प्रदीप कुमार एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।