November 24, 2024

धनेली सरपंच ने अपने पद का दुरूपयोग कर सरकारी जमीन को बेचकर लाखों का किया वारा-न्यारा

सरपंच सहित संबंधितों को हाईकोर्ट ने नोटिस देकर मांगा जवाब

रायपुर। ग्राम पंचायत धनेली (सा) के सरपंच ने अपने राजनीतिक दबंगई का नंगा नाच का प्रदर्शन कर पटवारी से मिली भगत और कूटरचना कर सरकारी जमीन को अपनी जागीर समझ कर एक कंपनी को बेच दिया। जिसकी जानकारी गांव वालों को होने पर सरपंच के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर किय़ा है। जिसकी सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरपंच से सरकारी संपत्ति के अनाधिकृत खरीदी बिक्री को लेकर जवाब मांगा है। सरपंच मनटोरा साहू ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए बिलासपुर रोड से लगी जमीन 56/02 को बेचकर उसमें काम्प्लेक्स का निर्माण करवा रहा है। इस िनर्माण को लेकर ग्राम पंचायत की बैठक हुई जिसमें बताय़ा गया कि यह सरकारी जमीन है जिसे सरपंच ने कूटरचना कर बेचकर सरकारी को नुकसान पहुंचाने का काम किया है। जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त जमीन में मनरेगा अंतर्गत गहरीकरण भी कराया गया है।

सरपंच पद का दुरूपयोग कैसे किया जा सकता है उसका सबसे अच्छा उदाहरण धनेली (सा) है जो सरकारी संपत्ति को अपनी निजी जागीर की तरह उपयोग कर सरकार के खजाने में खुलेआम डाका डाल रहा है। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हाईकोर्ट में सरपंच के खिलाफ याचिका दायर किया ता जिस पर सुवनाई करते हुए कोर्ट ने संबंधितों से जवाब मांगा है। जिस तरह ग्राम धनेली में सरकारी जमीन की खरीदी बिक्री हुई है राजस्व विभाग, तहसीलदार, पटवारी, बंदोबस्त विभाग ने खुलेआम सरकारी संपत्ति को बिना अनुमति बेचकर रासुका जैसे जघन्य अपराध किय़ा है।