बस्तर संभाग में 40 नेताओ को एक्स सुरक्षा मिली..कांग्रेस ने सवाल खड़े किए….
छत्तीसगढ़ में जवानों के एक्शन से नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में नक्सलियों की बौखलाहट बढ़ गई है। बीते कुछ दिनों में बीजापुर इलाके में दो बीजेपी नेताओं की नक्सलियो ने हत्या कर दी थी। इन दोनों वारदात के बाद नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले बीजेपी नेताओं व कांग्रेस नेताओ में भय का माहौल है। वही केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बस्तर संभाग के 40 नेताओं को एक्स श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
वही इस सुरक्षा को लेकर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने सवाल खड़े किए है.. उन्होंने कहा कि, बस्तर संभाग में 40 नेताओ ने सुरक्षा प्रदान की गई है… लेकिन वहा बीजेपी नेताओं को ज्यादा मिली है.. वही दूसरी पार्टी के एक दो ही होंगे… लेकिन अधिकाशं बीजेपी नेताओं को मिली है..इस सुरक्षा को लेकर स्तरहीन राजनीति बताया है…. मैं इसे कड़ी निन्दा करता हु… अगर बीजेपी के नेताओ पर हमला होता है तो राज्य सरकार जिम्मदार है…