November 24, 2024

थोड़ी देर में बजेगा लोकसभा चुनाव का बिगुल, तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने वाला है. तीन बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुवान के कार्यक्रम के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. जिसमें आम चुनाव की पूरा शेड्यूल जारी किया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव 7 या 8 चरणों में हो सकते हैं. नई सरकार का गठन मई के आखिरी सप्ताह में हो सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान करेंगे. जानकारी के मुताबिक, 10 अप्रैल के बाद मतदान का चरण शुरू हो सकता है. वही लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण मई के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है. वहीं मतगणना मई के आखिर में होने की संभावना है. इसके बाद नई सरकार का ऐलान हो जाएगा.

बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराए गए थे. इस दौरान कुल 7 चरणों में मतदान हुआ था. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को हुई थी. उसी दिन परिणाम भी जारी कर दिए गए थे. वहीं 2014 का लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 5 मार्च को किया गया था. 2014 के लोकसभा चुनाव 7 अप्रैल से 12 मई के बीच हुए थे. इस दौरान कुल 9 चरणों में मतदान हुआ था.