November 24, 2024

सात चरणों में होगा लोकसभा चुनाव, 1 जून को आखिरी चरण के लिए वोटिंग..देखें पूरी डिटेल

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस बार भी लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही देशभर में आचार संहिता लागू हो गई है. अब देशभर के 96.98 करोड़ मतदाता सात चरणों में अपने मत का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. जबकि लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण 1 जून 2024 को होगा. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.

ये है चुनाव का पूरा शेड्यूल

चरण तारीख सीट मतगणना की तिथि
प्रथम चरण 19 अप्रैल 2024 102 सीटें 4 जून 2024
द्वितीय चरण 26 अप्रैल 2024 89 सीटें 4 जून 2024
तृतीय चरण 7 मई 2024 94 सीटें 4 जून 2024
चतुर्थ चरण 13 मई 2024 96 सीटें 4 जून 2024
पांचवां चरण 20 मई 2024 49 सीटें 4 जून 2024
छठवां चरण 25 मई 2024 57 सीटें 4 जून 2024
सातवां चरण 1 जून 2024 57 सीटें 4 जून 2024

 

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस चरण में 102 सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 89 सीटों के लिए वोटिंग होगी. तीसरे चरण के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 94 सीटों के लिए वोटिंग होगी. चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 96 सीटों के लिए मतदान होगा.

पांचवें चरण के लिए 20 मई को 49 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. छठवें चरण के लिए मतदान 25 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 4 जून 2024 को होगी.

You may have missed