RCB की जीत के बाद विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को किया वीडियो कॉल, क्या बातचीत हुई?
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 खिताब जीत लिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को 8 विकेट से हराकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया. आरसीबी फ्रेंचाईजी ने पहली बार यह कारनामा किया. बैंगलोर की जीत के बाद विराट कोहली ने स्मृति मंधाना को वीडियो कॉल किया. आइए जानते हैं दोनों के बीच वीडियो कॉल पर क्या बात हुई.
आरसीबी ने जब टाइटल जीता तो विराट कोहली ने कुछ देर बाद स्मृति मंधाना को वीडियो कॉल किया. विराट वीडियो कॉल पर काफी खुश नजर आ रहे थे. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. स्मृति ने विराट के साथ बातचीत का खुलासा करते हुए कहा कि विराट कोहली वीडियो कॉल पर काफी खुश नजर आ रहे थे. वह पिछले 16-17 साल से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं, इसलिए मैं उनके चेहरे पर वह खुशी देख सकती थी.
जब से आईपीएल की शुरुआत हुई है. विराट कोहली इसी फ्रेंचाईजी का हिस्सा हैं. विराट कोहली की टीम अब तक आईपीएल फाइनल नहीं जीत सकी है. विराट कोहली की आरसीबी अब तक तीन बार (2009, 2011 और 2016) टूर्नामेंट के फाइनल में स्थान बना चुकी है लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी है. हर सीजन में चैंपियन बनने की टीम की उम्मीदों को अब तक झटका ही लगता आया है.
बता दें कि आरसीबी का यह पहला खिताब है. टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. उधर, दिल्ली को लगातार दूसरी बार खिताबी मुकाबले में हार मिली. उसे पहले सीजन में भी फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली टीम ने खिताबी मुकाबले में दिल्ली को 113 रन पर रोक दिया था.