जन्मदिन स्पेशल : बॉलीवुड से पहले इन फिल्मों में भी रानी ने किया था काम, अभिनेत्री बनने का नहीं था कोई इरादा
रानी का जन्म साल 1978 में आज ही के दिन कोलकाता में हुआ था। रानी खुद एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता राम मुखर्जी एक जाने-माने निर्देशक रहे। हालांकि, फिल्मी बैकग्राउंड से आने के बाद रानी के लिए यह सफर आसान नहीं था। रानी हिंदी सिनेमा से पहले बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ में अभिनय किया था।
रानी ने साल 1996 में बॉलीवुड में कदम रखा। उन्होंने 16 साल की उम्र में फिल्म ‘राजा की आएगी बारात’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया। फिल्म में रानी मुखर्जी के अभिनय खूब पसंद किया गया। फिल्मों में आने से पहले रानी वकील या फैशन डिजाइनिंग को अपना करियर बनाना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
अपने किरदार के लिए रानी ने खूब सुर्खियां बटोरी। इसके बाद रानी एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आईं। आमिर खान के साथ उन्हें बड़े बजट की फिल्म गुलाम मिली तो वहीं, शाहरुख खान और काजोल के साथ ‘कुछ कुछ होता है’ में उनके किरदार को कोई कैसे भूल सकता है। इसके बाद ‘ब्लैक’, ‘वीर जारा’, ‘पहेली’ रानी के करियर की बेहतरीन और चर्चित फिल्मों में से एक है। रानी ने अपने करियर में सात फिल्मफेयर समेत कई पुरस्कार जीते हैं। अब फिर से रानी अभिनय में सक्रिय हैं।