April 30, 2025

भिलाई 3 पुलिस ने पकड़ा एक संदिग्ध युवक को, महादेव एप्प से कनेक्शन है या नहीं जांच जारी….

भिलाई। भिलाई 3 थाना अंतर्गत देर रात एक संदिग्ध युवक को भिलाई 3 पुलिस ने पकड़ा है। युवक से पुलिस व एसीसीसीयू की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। संदिग्ध युवक के बारे में शहर में चर्चा सरगर्म है कि उसका कनेक्शन महादेव आईडी से है। इसको लेकर भाजपा नेता व बजरंग दल के लोग भी भिलाई 3 थाना पहुंचे थे। और यदि इसमें सत्यता है तो पुलिस इसमें सख्त से सख्त कार्यवाही करें कि मांग पुलिसवालों से की है। बरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी कुछ भी स्पष्ट नही बोल पा रहा है।

इस संबंध में एडिशन एसपी शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति को भिलाई 3 पुलिस ने पकड़ा है। उक्त व्यक्ति का मोबाईल भी छतिग्रस्त हालत में मिला है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। साथ ही प्रतिबंधातम्क धारा भी उस पर लगाई जायेगी। यह मामला महादेव से कनेक्शन है कि नही है इसकी जांच की जा रही है।

You may have missed