November 24, 2024

करोड़ों यूजर्स पर मंडराया खतरा, Google ने किया अलर्ट

Google Drive की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। आज के वक़्त में इंटरनेट उपयोग करने वाले हर एक यूजर्स का गूगल ड्राइव पर डेटा उपस्थित है। इस प्लेटफॉर्म पर फोटो, मैसेज से लेकर बहुत सारा डेटा है। ऐसे में यदि ये डेटा लीक हो जाता है, तब क्या होगा? दरअसल, Google ने एक चेतवानी जारी की है, जिसमें बताया है कि Google Drive उपयोगकर्ता पर एक खतरा मंडरा रहा है।

Google की ओर से स्पैम को लेकर सावधान रहने को कहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि यदि आप Google Drive का उपयोग करते हैं, तो हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। भोले-भाले यूजर्स मैलवेयर एवं फिशिंग अटैक के शिकार हो सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गूगल अकाउंट यूजर्स को गूगल ड्राइव पर एक संदिग्ध फाइल सेंड की जा रही है। कुछ उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की है कि उन्हें गूगल अकाउंट पर फाइल रिसीव होने की रिक्वेस्ट मिली।

 

 

तत्पश्चात, गूगल ने कंफर्म किया है कि उसे इस स्पैम अटैक की जानकारी है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि यदि किसी को ऐसी कोई संदिग्ध फाइल मिलती है, तो उसे स्पैम कैटेगरी में मार्क कर दें। गूगल ने बताया कि यदि आपने किसी संदिग्ध फाइल को एक्स्पेक्ट करने का अप्रूवल दिया है, तो उस लिंक पर या डॉक्यूमेंट पर क्लिक ना करें। किसी उपयोगकर्ताओं को यदि कोई संदिग्ध फाइल रिसीव होती है, तो उपयोगकर्ता उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में बताया कि स्मार्टफोन में यदि कोई फाइल आती है, तो स्क्रीन टॉप पर तीन डॉट दिखाई देंगे। फिर रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। हालांकि फाइल ओपेन है तो राइट क्लिक करना होगा। फिर Block or Report का विकल्प प्राप्त हो जाएगा।