भूपेश बघेल के खिलाफ जुबान खोलने के बाद दहशत में था सुरेंद्र दाऊ का परिवार?
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी पारा गरमाया हुआ है। दरअसल कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ ने भरे मंच से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के कारनामों की पोल खोलकर रख दी थी, जिसके बाद से वो और उनका परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा था। वहीं, अब दाऊ को प्रशासन की ओर से सुरक्षा दी गई है। सुरेंद्र वैष्णव की सुरक्षा में एक सिपाही की तैनाती की गई है।
सुरेंद्र वैष्णव की ओर से राजनांदगांव पुलिस अधिक्षक को दिए गए आवेदन के अनुसार ”मैं पूर्व में जनपद पंचायत का उपाध्यक्ष रह चुका हूं। बीते दिनों ग्राम खुंटेरी में हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर जनता की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद से मैं और मेरा परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है। परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मुझे और मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।