लमती विद्यालय में होली पर हुआ पर्यावरण जागरूकता संदेश
भाटापारा:_ शासकीय प्राथमिक विद्यालय लमती में विद्यार्थियों द्वारा इस होली पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा अपने हाथों में पोस्टर लेकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। सहायक शिक्षक कन्हैया साहू ‘अमित’ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पानी बचाने तथा हरे पेड़ों को न काटने की अपील की। होली के इस पावन पर्व पर पानी के महत्व को समझाते हुए पोस्टर पर छत्तीसगढ़ी में लिखा गया “सूक्खा रंग लगाना हे, पानी हम ला बचाना हे।” इसी के साथ हरित पर्यावरण हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। इस बात को रेखांकित करते हुए कहा गया ” हरियर रुख झन काटहू, छेना होरी मा डारहू।” विद्यार्थियों ने अपनी पोस्टर में यह भी लिखा था “रंग मया के डारहू, झगरा-झंझट ला टारहू।” साथ ही साथ ” पानी हे ता जिनगानी हे।” और “पानी हमूँ बचाबो, सूक्खा रंग लगाबो।” इस तरह प्राथमिक विद्यालय लमती के विद्यार्थियों ने इस रंगपर्व में जल संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता के संदेश खेल-खेल में दिए। इसके लिए प्रधानपाठक मुकेश वर्मा और सहायक शिक्षक तिरिथ बाँधे ने सराहनीय भूमिका निभाई। शाला प्रंबधन एवं विकास समिति के सदस्यों ने भी इस अनूठे स्वागतयोग्य पहल की प्रशंसा की।