November 23, 2024

मतदान अधिकार के साथ कर्तव्य, अपने मताधिकार का प्रयोग करें अवश्य : कलेक्टर

 

स्वामी आत्मानंद स्कूल से निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली

वरिष्ठ नागरिकगण और दिव्यांगजनो ने लिया शतप्रतिशत मतदान का संकल्प

मुंगेली मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिकगण, दिव्यांगजन और उभयलिंगी समुदाय के लोग शामिल हुए और ‘‘शत-प्रतिशत मतदान, मुंगेली जिले का अभिमान’’ का संकल्प लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन के साथ तख्ती लेकर आसपास के लोगों को लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। कलेक्टर ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन और उभयलिंगी समुदाय के लोगों को शाल व पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। इसके साथ ही लोकसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान के लिए शपथ भी दिलाई।
कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में आप सभी हमारे एंबेसडर है, जो गांव-गांव में मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि गांव स्तर में समितियां बनाई गई है, जिसमें आप लोग शामिल होकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने प्रेरित करें। जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगनजन और उभयलिंगी समुदाय को मतदान के दौरान विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। दिव्यांगजनों के लिए मतदान केंद्र में रैंप व व्हील चेयर की सुविधा और 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने कहा कि निर्वाचन में सभी धर्म, जाति, समुदाय, वर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और नई पीढ़ी को भी मतदान का संदेश दे। सशक्त लोकतंत्र के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। इस अवसर पर एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक शारदा जायसवाल सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।