November 25, 2024

दो दिवसीय भोरमदेव महोत्सव अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न , प्रचार प्रसार की कमी

कवर्धा , छत्तीसगढ़ के खुजराहो के नाम से प्रसिद्ध भोरमदेव में चैत्र मास कृष्ण पक्ष के द्वादशी और तेरस तिथि को प्रतिवर्ष भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन पहले तीन दिवसीय होता था लेकिन कुछ वर्षो से दो दिवसीय कर दिया गया है । आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दिया जाता है । जिसमे मुख्य जिम्मेदारी प्रचार प्रसार की होती है इसका दायित्व जन संपर्क विभाग का होता है। जन संपर्क विभाग ऐतिहासिक भोरमदेव महोत्सव को लेकर एक बार भी किसी भी प्रकार का कोई समाचार जारी नही किया जिसके कारण सामाचार पत्र और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर महोत्सव की तैयारी और आयोजन से संबंधित कोई खबर नहीं चला । भोरमदेव महोत्सव में शामिल होने वाले श्रद्धालु को यह लगा की लोक सभा चुनाव का आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण महोत्सव स्थगित है ।

प्रचार प्रसार की कमी , ज़िम्मेदार कौन

जिला प्रशासन और भोरमदेव तीर्थ प्रबंधन समिती द्वारा प्रति वर्ष भोरमदेव महोत्सव का आयोजन किया जाता है जो विगत कई वर्षों से चला आ रहा है। भोरमदेव महोत्सव को लेकर एक माह पूर्व प्रचार प्रसार शुरु कर दिया जाता था जिससे लोगो को जानकारी हो जाता था और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते थे । जो इस बार नही हुआ । जिला जनसंपर्क विभाग में कुंडली मार के बैठे अधिकारी कर्मचारियों ने प्रचार प्रसार से संबंधित एक भी खबर मिडिया में जारी नही किया बल्कि आचार संहिता लागू होने का हवाला देते रहे जबकि कई वर्षों से पदस्थ अधिकारी कर्मचारी को यह भी पता है कि इसके पूर्व में भी आदर्श आचार संहिता लागू होने के बावजूद कार्यक्रम का आयोजन अनवरत जारी रहा है ।

पुराने कलाकारों के कारण लोगो में रुचि नहीं

भोरमदेव महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को महत्व दिया जाता है लेकिन बाहरी कलाकारों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसमे प्रति वर्ष अलग अलग कलाकारों को बुलाना चाहिए जो इस बार नही दिखा जिसके चलते लोगो में आयोजन को लेकर रुचि नही दिखा । कुछ संगीत प्रेमी जो प्रतिवर्ष आते है उन्हे प्रचार प्रसार की कमी के चलते महोत्सव की जानकारी ही नही हुआ ।

कलेक्टर के आदेश का भी पालन नही

कार्यालय कलेक्टर (प्रोटोकाल)जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ द्वारा एक आदेश जारी किया गया था जिसका पत्र क्रमांक 3066/प्रोटोकाल/2024 कबीरधाम दिनांक 06/04/2024 था जिसमे लिखा था कि भोरमदेव महोत्सव 2024 दिनाँक 6 एवम 7 अप्रैल 2024 कोआयोजित किया जा रहा है उक्त महोत्सव में उपयोग हेतु निम्नानुसार शासकीय वाहनो को दिनांक 6 एवम 7 अप्रैल 2024 अधिग्रहित किया जाता है । उक्त पत्र में कुल 09 वाहनों को अधिग्रहीत कर सबंधित विभाग को प्रतिलिपी भेजा गया और वाहनों को दोपहर 02 बजे तक जिला जन संपर्क कार्यालय को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करने का आदेश पत्र में दिया गया । उक्त विभागीय वाहन जिला जन संपर्क विभाग में आया ही नहीं । कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे सी सी टी फुटेज में देखा जा सकता है।