November 22, 2024

आज लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें कब और कहां दिखेगा प्रकृति का अद्भुत नजारा

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण आज यानी सोमवार 8 अप्रैल 2024 को लगने जा रहा है. 2024 का ये पहला सूर्य ग्रहण काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि ये एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. यही नहीं ये सूर्य ग्रहण काफी लंबा यानी लंबे समय तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण के बारे में जानने के और देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. साथ ही इसे लेकर लोगों के मन में तमाम सवाल भी उठ रहे हैं. जैसे इस सूर्य ग्रहण को कब और कहां देखा जा सकेगा. ये सूर्य ग्रहण कहां-कहां लगेगा आदि.

इस समय लगेगा सूर्य ग्रहण

साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक, सोमवार रात करीब 9.12 बजे शुरू होगा. जिसे मंगलवार (9 अप्रैल) की रात 2.22 बजे तक देखा जा सकेगा. यानी ये सूर्य ग्रहण कुल पांच घंटे 10 मिनट का होगा. दुनियाभर के कई देशों में इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा. हालांकि भारत के लोग इस सूर्य ग्रहण को नहीं देख पाएंगे. क्योंकि जब ये सूर्य ग्रहण होगा तब भारत में रात होगी.

कहां-कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. क्योंकि सूर्य ग्रहण के समय भारत में रात होगी. इस सूर्य ग्रहण को अमेरिका, मैक्सिको, कनाडा और उत्तरी अमेरिका के देशों में देखा जा सकेगा. इसके अलावा कोस्टा डोमिनिका और फ्रेंच पोलिनेशिया में भी इस सूर्य ग्रहण को देखा जा सकेगा.

क्या होता है सूर्य ग्रहण

दरअसल, सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है इस दौरान सूर्य की रोशनी धरती पर नहीं पड़ी. क्योंकि इस दौरान सूर्य और पृथ्वी के बीचे चंद्रमा आ जाता है. चंद्रमा की वजह से सूर्य की रोशनी धरती तक नहीं पहुंच पाती. इस घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है. इसी तरह जब सूर्य और चंद्रमा के बीच में पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती. जिससे चांद दिखाई नहीं देता या आंशिक रूप से दिखाई देता है उस घटना को चंद्र ग्रहण कहा जाता है.

You may have missed