ने-चांदी की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड
सोने-चांदी की कीमतें रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही हैं. भारी मांग के बीच सप्ताह के पहले दिन दोनों धातुओं की कीमतों में जबरदस्त उछाल बना हुआ है. जहां फिलहाल सोना 470 रुपये महंगा होकर कारोबार कर रहा है तो वहीं चांदी 1120 रुपये की बढ़त के साथ बिक रही है. इसी के साथ 22 कैरेट वाला गोल्ड पहली बार 65,212 रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गया है. जबकि 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 71,140 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं. जबकि चांदी का भाव 82,270 रुपये हो गया है.
एमसीएक्स और विदेशी बाजार में धातुओं का भाव
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 0.61 प्रतिशत यानी 429 रुपये के उछाल के साथ 71,065 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.37 प्रतिशत यानी 1110 रुपये चढ़कर 81,973 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. उधर विदेशी बाजार यूएस कॉमेक्स पर सोना 0.64 प्रतिशत यानी 15 डॉलर के उछाल के बाद 2,360.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव यहां 1.60 फीसदी यानी 0.44 डॉलर चढ़कर 27.94 डॉलर प्रति औंस हो गया है.