November 25, 2024

एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम कार्यक्रम आज,कार्यक्रम की सभी तैयारी पूर्ण

युवाओं में जागृति लाना ही इस कार्यक्रम का उद्देश्य-अतुल पर्वत
भिलाई। भिलाई केन्डू पर्वत फाउण्डेषन द्वारा एक शाम श्रीराम खाटू श्याम के नाम का हिन्दु नव वर्ष के उपलक्ष्य में लगातार तीसरे साल सोमवार 8 अप्रैल को सेक्टर 7 स्कूल ग्राउण्ड में शाम 7 बजे भजन संध्या का आयोजन करने जा रहा है। इसकी लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है।
इस अवसर पर आयोजित प्रकाश यज्ञ में 51000 दिये प्रज्जवलित किये जायेंगे। वही ंरात्रि 8 बजे आतिशबाजी एवं रात्रि 9 बजे महाप्रसाद भोग हरिइच्छा तक जारी रहेगी। इस दौरान भिलाई कन्डू पर्वत फाउण्डेशन के अध्यक्ष अतुल पर्वत ने हिन्दु नव वर्ष के इस तीसरे वर्ष पर हमारे फाउण्डेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आप सभी शामिल होकर भजनों का आनंद उठाये। इस बार के हमारे कार्यक्रम में देश एवं प्रदेश के सुप्रसिद्ध पांच पांच भजन गायक आ रहे है। खाटूश्याम जगत से भाई शीतल पाण्डेय जी, वही बहुत ही पापुलर भजन राम के थे, राम के है और राम के रहेेंगे जैसी भजन गाने वाली देश की जानी मानी गायिका स्वाति मिश्रा व राम आयेंगे तो अंगना सजाउंगी की गायिका के साथ ही छत्तीसगढ की लोकप्रिय गायिका मास्टर आरू साहू के भजनों का भक्त जमकर श्रवण करेंगे इसके साथ ही कार्यक्रम में भारतीय कमांडर सेना के कमांडो ट्रेनी व प्रखर हिन्दुत्वादी विचारधारा के शिफूजी एस भारद्वाज इस कार्यक्रम की शोभा बढायेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खाटूश्याम जगत के मुख्य पुजारी मानवेन्द्र सिंह चैहान,
इसके साथ ही हिन्दु नववर्ष के उपलक्ष्य में जमकर आतिशबाजी भी जायेगी। श्री पर्वत ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का उद्देश्य है कि युवाओं में जागृति आये और इस हिन्दु नव वर्ष को बडे पैमाने पर मनाये ना कि 31 दिसंबर के बाद आने वाले 1 जनवरी को मनाये। इसके अलावा भव्य रंगोली का भी कार्यक्रम रखा गया है, इसमें देखेंगे तो भगवान रामलला की मूति ऐसा लगेगा कि एकदम साक्षात भगवान राम की मूर्ति के जैसे ही दिखेगी। दिन प्रतिदिन इस कार्यक्रम की लोकप्रियता बढते जा रही है और इस कार्यक्रम का अब बाबा खाटूश्याम के भक्तों का इंतजार रहने लगा है।
000

You may have missed