लोकसभा चुनाव में मुस्लिम लीग की एंट्री, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी के बाद अब पीएम मोदी ने भी किया जिक्र
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव में अब मुस्लिम लीग मुद्दे की एंट्री हो चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पात्र जारी होने के बाद भाजपा लगातार उसकी तुलना मुस्लिम लीग से कर रही है। कांग्रेस ने जब से लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया है तबसे ही भाजपा के दिग्गज नेता विपक्ष पर निशाना साध रहे हैं। पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बताया है। घोषणा पत्र जारी होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीएम मोदी ने कहा कि ‘इसको देखकर पता ही नहीं चलता कि यह कांग्रेस का घोषणापत्र है या फिर मुस्लिम लीग का।
पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा था कि, आजादी की लड़ाई लड़ने वाली कांग्रेस तो दशकों पहले ही समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस बची है, उसके पास न देश हित में नीतियां हैं और न ही राष्ट्र निर्माण का विजन। कांग्रेस ने जिस तरह का घोषणा पत्र जारी किया है, उससे साबित हो गया है कि आज की कांग्रेस, आज के भारत की आशाओं-आकांक्षाओं से पूरी तरह कट चुकी है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग में थी। कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मुस्लिम लीग की छाप है और इसका जो कुछ हिस्सा बचा रह गया, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं। कांग्रेस इसमें दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है।
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘कांग्रेस का घोषणापत्र विभाजन का खाका है, जिन्ना के मुस्लिम लीग एजेंडे की स्पष्ट प्रतिकृति है। राष्ट्रीय एकता पर तुष्टीकरण की राजनीति को प्राथमिकता देकर, कांग्रेस विभाजन को कायम रखना चाहती है। भारत ने पहले भी ऐसी विभाजनकारी राजनीति को खारिज किया है और फिर भी ऐसा करेगा। भाजपा ध्रुवीकरण के इस खतरनाक रास्ते के खिलाफ मजबूती से खड़ी है और सभी के लिए समावेशी शासन के लिए प्रतिबद्ध है।’