November 22, 2024

MP की इस लोकसभा सीट पर अब तीसरे चरण में होगा मतदान, चुनाव आयोग ने किया ऐलान

बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग ने तीसरे चरण में मतदान कराने का फैसला किया है. इस सीट पर BSP प्रत्याशी अशोक भलावी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. उनक निधन के बाद इस सीट पर चुनावी प्रक्रिया रोक दी गई थी. इस सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना था.

अशोक भलावी के निधन के पश्चात् BSP ने इस सीट पर अपने अगले उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. 50 वर्षीय अशोक भलावी को अचानक सीने में दर्द उठा था तथा चिकित्सालय ले जाया गया मगर उन्हें बचाया नहीं जा सका. अब सीट पर यदि बहुजन समाज पार्टी अपना उम्मीदवार उतारती है तो सिर्फ उन्हें ही अपना नामांकन दाखिल करना होगा. बाकी उम्मीदवारों को दोबारा से नामांकन करने की आवश्यकता नहीं होगी.

बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार अशोक भलावी के निधन के चलते चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई. अब नए कार्यक्रम के अनुसार, बैतूल लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. अब अगले उम्मीदवार के लिए नामांकन आरम्भ होने की दिनांक 12 अप्रैल निर्धारित की गई है. इसकी आखिरी दिनांक 19 अप्रैल है तथा 22 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं और इनपर चार चरणों में चुनाव होने हैं.

मध्य प्रदेश में 4 चरणों में मतदान:-
1. पहला चरण, 19 अप्रैल: सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में मतदान
2. दूसरा चरण, 26 अप्रैल: टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल में मतदान
3. तीसरा चरण, 7 मई: मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ में मतदान
4. चौथा चरण, 13 मई: देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा में मतदान