November 25, 2024

आईपीएल क्रिकेट को बनाया कमाई का जरिया, खिला रहे थे सट्टा.. 4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

कवर्धा: आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाईन सट्टा खिलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से 8 नग मोबाईल और करीब छः लाख रुपए के सट्टा पर ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पुलिस को मिले हैं.वहीं 12 हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल ने बताया कि जिले में आनलाईन सट्टा खिलाने की लगातार सूचना मिल रही थी। जिसे लेकर साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम बनाकर कारवाई करने निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में अलग-अलग जगह से चार लोगों को आनलाईन सट्टा खिलाते पकड़ा गया है और उन पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इसी तरह की एक नया कार्रवाई राजधानी रायपुर में भी सामें आई हैं जिसमे दो सट्टेबाज को हिरासत में लिया गया है। दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को सट्टा संचालित करने वालों सहित इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने तथा सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।