May 20, 2024

भारतीय संविधान निर्माता युगपुरुष बाबासाहेब डॉ.भीमराव

 

अंबेडकर जी की 133वीं जयंती के शुभ अवसर पर दुर्ग भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने शंकर नगर स्थित आंबेडकर चौक एवं बुद्ध विहार पहुंच कर बाबा साहेब को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की एवं अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी देश की संविधान उस देश की आत्मा होती है संविधान के बिना किसी भी देश की संवैधानिक व्यवस्था की कल्पना भी नहीं की जा सकती। संविधान से ही पूरा देश चलता है। बाबा साहब ने अपने जीवन काल में अन्याय के विरोध मे एवं सामाजिक उत्थान के लिए अनेकों कार्य किये आज हमारा देश उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यो को स्मरण करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित दुर्ग भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार,महामंत्री रीता मेश्राम,आसिफ़ अली, पार्षद अजित वैद्य,चंद्रशेखर चंद्राकर,पूर्व पार्षद सुरेंद्र बजाज, चंद्रप्रकाश मेश्राम, विधानसभा मीडिया प्रभारी गौतम वैद्य निरंकारी,युवा मोर्चा महामंत्री अतुल पहाड़े,बन्टी चौहान,दिनेश नालोड़े, किशोर अहिरवार,तुषेन्द्र मेश्राम, नवीन साहू,साविर अली, अविनाश राजपूत,शीतल जांगिड़, बुद्ध विहार के अध्यक्ष रामजी रंगारी, उपाध्यक्ष नारद गोंडाने, सचिव ज्ञानेश्वर, उपसचिव अशोक मड़ामे, कोषाध्यक्ष संजय मेश्राम,के.एन.वासनिक, प्रकाश बंसोड़,प्रमिला लांजेवर,अश्वमाला मेश्राम, सुरजीत रामटेक, राहुल चिचखेड़े,अतिशय मेश्राम, रणदीप शेंडे, विक्की मेश्राम,मयूर बाघमारे, रोशन जामुलकर, रोहित चिचखेड़े,सन्नी मेश्राम,छगन कुर्रे, विरेन्द्र हुमने,विवेक हुमने, दिपेंद्र मेश्राम,शैलैश मेश्राम,रजत गोस्वामी, दीपक धमगाऐ, आशुतोष लांजेवार, आनंद लांजेवार,चेतेन्य टेम्बुलकर, अरविंद, राजूदास,राजेश, राकेश, अंकित,प्रमोद,संतोष, इसके अलावा भाजपा के अनेक कार्यकर्ता एवं समाज के कार्यकर्ता उपस्थित थे।