भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल व कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू सहित चार लोगों ने दाखिल किया नामांकन
अली हुसैन सहित 5 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र
दुर्ग। लोकसभा चुनाव 2024 तृतीय चरण निर्वाचन के नामांकन जमा करने के दूसरे दिन 15 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल व कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू सहित चार लोगों ने अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को जमा किये। इस दौरान विजय बघेल ने आज अपना दो सेट नामांकन दाखिल किया जिसमें पहला सेट महेश वर्मा जिला भाजपाध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, कांग्रेस से हाल ही में भाजपा में आये विजय साहू के साथ कलेक्टोरेट पहुंचक कर और दूसरा सेट मानस भवन में हुए आम सभा के बाद भाजयुमों द्वारा निकाली गई बाईक रैली के साथ ही खुले वाहन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय,डिप्टी सीएम अरूण साव, दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव, ग्रामीण दुर्ग विधायक ललित चन्द्राकर के साथ कलेक्टारेट पहुंचे और सीएम साय व अन्य भाजपा के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर वे अपना नामांकन पत्र दाखिल किये। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू का नामांकन दाखिल कराने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व मंत्री रविन्द्र चैबे पहुंचे थे। इस दौरान राजेन्द्र साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के साथ ही पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे व भिलाई तीन चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किये। उसके बाद गंजपारा के गंजमंडी में पूर्व सीएम भूपेश बघेल व अन्य वरिष्ठ नेताओं का आमसभा का आयेाजन किया। आमसभा के बाद राजेन्द्र साहू ने भूपेश बघेल सहित आये अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ हटरी बाजार सहित अन्य वार्डो में कांग्रेस को वोट देने के लिए जनसंपर्क किये। भाजपा प्रत्याी विजय बघेल व कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू के साथ ही हरिश्चंद्र साहू निर्दलीय और श्रीमती सविता बंजारे शक्ति सेना भारत देश शामिल है। इसके अलावा पाँच लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें भानुप्रसाद चतुर्वेदी निर्दलीय, श्रीमती अंजुबेन केमे एकम सनातन भारत दल, राकेश कुमार साहू न्याय धर्म सभा, भागबली सिवारे निर्दलीय और अली हुसैन सिद्दकी निर्दलीय शामिल है। अब तक 22 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। 5 लोग नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं।