श्रीनगर में नाव पलटने से बड़ा हादसा, झेलम में डूबने से 4 लोगों की मौत
जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. यहां झेलम नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में चार लोगों की डूबने से मौत हो गई है. इसके साथ ही तीन लोगों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की खबर लगते ही मौके पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया है. अधिकारियों के अनुसार आज यानी मंगलवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राहत व बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. मौके पर राज्य आपदा प्रतिक्रया बल की टीम लगाई गई है. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से जारी बारिश के कारण झेलम नदी का पानी चढ़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार नाव में 10 से 12 स्कूली छात्रों के अलावा कई लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि घायलों को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नाव छात्रों और स्थानीय लोगों को लेकर गांदरबाल से बटवारा की तरफ जा रही थी. तभी बीबी कैंट सेना मुख्यालय के पास नाव हादसे का शिकार हो गई.