November 23, 2024

यहाँ निकली लेखपाल की 6000 से अधिक नौकरियां, जल्द कर लें आवेदन

बिहार में 6000 से अधिक लेखपाल सह आईटी सहायक की वेकेंसी  निकली है. इस भर्ती की अधिसूचना बिहार पंचायती राज विभाग की ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी ने जारी की है. इस भर्ती के लिए आवेदन आधिकारिक पोर्टल पर जाकर करना है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल से आरम्भ होगी तथा 29 तक चलेगी. बिहार में लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट पर की जाएगी. अभ्यर्थी का कॉन्ट्रैक्ट उसके परफॉर्मेंस के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है.

पदों का विवरण:- 
कुल वैकेंसी-6570
पुरुष- 4270
महिलाएं-2300

 

 

आवश्यक योग्यता
कैंडिडेट्स को बीकॉम या एमकॉम या सीए इंटर वालों को चयन में वरीयता मिलेगी.

आयु सीमा
आनारक्षित पुरुष और EWS पुरुष : 45 साल.
अनारक्षित महिला और EWS महिला: 48 साल.
बीसी और ईबीसी महिला एवं पुरुष- 48 साल.
एससी व एसटी महिला एवं पुरुष-50 साल.
न्यूनतम उम्र-21 साल

वेतनमान:- 
लेखपाल सह आईटी सहायक को हर महीने 20 हजार रुपये सैलरी प्राप्त होगी. ध्यान रहे कि जो वेतन व भत्ते पंचायती राज विभाग के परमानेंट कर्मियों को मिलता है उसका लाभ लेखपाल सह आईटी सहायक को नहीं मिलेगा.

चयन प्रक्रिया:-
लेखपाल सह आईटी सहायक की भर्ती कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा के आधार पर होगी. फाइनल मेरिट में 50 प्रतिशत अंक शैक्षणिक योग्यता और 50 फीसदी कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के होंगे. यानी दोनों को बराबर वेटेज दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क
अनारक्षित पुरुष, EWS, बीसी, ईबीसी-पुरुष-500 रुपये, महिला-250 रुपये
एससी, एसटी (बिहार निवासी) पुरुष महिला व दिव्यांग- 250 रुपये

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
अधिक जानकारी के लिए bgsys@onlineregistrationforms.com पर मेल किया जा सकता है. या फिर 0265-6118149/6118150 पर कॉल कर सकते हैं.

यहां क्लिक करके नोटिफिकेशन पढ़ें