6 वर्ष की तक्षवी वघानी ने देश का नाम किया रोशन, बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अहमदाबाद में रहने वाली 6 वर्ष की तक्षवी वघानी ने स्केटिंग में ऐसा कमाल कर दिखाया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो चुकी है. वैसे तो यह उम्र बच्चों की खेलने कूदने की होती है, लेकिन तक्षवी ने अपनी इस उपलब्धि से न सिर्फ घरवालों का बल्कि इंडिया का भी नाम रोशन किया है. दरअसल, तक्षवी ने लोएस्ट लिम्बो स्केटिंग में 25 मीटर से ज्यादा का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है.
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने शेयर किया वीडियो: गुजरात के अहमदाबाद की 6 वर्ष तक्षवी वघानी ने लोएस्ट लिम्बो स्केटिंग में कमाल करते हुए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने एक वीडियो साझा करते इसकी पुष्टि कर दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, ’25 मीटर से अधिक की लोएस्ट लिम्बो स्केटिंग.’ यह रिकॉर्ड-ब्रेकिंग उपलब्धि पिछले वर्ष10 मार्च को पूरी की गई थी.
मनस्वी के नाम था रिकॉर्ड: तक्षवी से पूर्व 25 मीटर से अधिक की लोएस्ट लिंबो स्केटिंग का खिताब पुणे की मनस्वी विशाल के पास था. साढ़े तीन वर्ष की आयु में उपलब्धि हासिल करने वाली मनस्वी ने अपने प्रभावशाली कौशल और खेल के प्रति जूनून से दुनिया को मंत्रमुग्ध लार डाला है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने की उनकी यात्रा लिंबो स्केटिंग के जुनून के साथ शुरू हुई. मनस्वी ने जमीन से केवल 16.5 सेंटीमीटर की ऊंचाई बनाए रखते हुए 25 मीटर की दूरी तक सहजता से ग्लाइड कर दिया था.
सृष्टि के नाम ये उपलब्धि: खबरों का कहना है कि तक्षवी और मनस्वी की उपलब्धियों के साथ साथ लिम्बो स्केटिंग की दुनिया में इंडिया की 18 साल की स्केटर सृष्टि धर्मेंद्र शर्मा ने भी कमाल किया हुआ है. सृष्टि ने जुलाई 2023 में 50 मीटर से अधिक की स्केटिंग करने में सबसे कम समय लेते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसने दूरी को सिर्फ 6.94 सेकंड में पूरा किया. सृष्टि ने 2021 में बनाए अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.