बसपा ने जारी किया एक और प्रत्याशियों की सूची… दुर्ग से दिलीप कुमार रामटेके को उतारा मैदान में, आज भरेंगे नामांकन
दुर्ग। बहुजन समाज पार्टी ने आज अपना एक और प्रत्याशियों की सूची जारी
की। इसमें दुर्ग से दिलीपकुमार रामटेके, रायपुर से ममता रानी साहू और
कोरबा से दुजराम बौद्ध को चुनाव मैदान मे उतारा है। दिलीपकुमार रामटेके
लंबे समय तक भारतीय स्टेट बैंक में सेवारत रहते हुए ब्रांच मैनेजर के पद
पर पदस्थ थे और वे 2018 के छग के विधानसभा चुनाव में चुनाव लडने के लिए
उन्होंने राजनांदगांव के स्टेट बैंक में ब्रांच मैनेजर के पद पर
कार्यरत रहते हुए स्टेट बैंक से इस्तीफा दे दिये थे लेकिन बसपा ने उन्हें
उस समय टिकिट नही दी, लेकिन वे पार्टी के लिए निस्वास्र्थ भाव और जी जान
से कार्य करते रहे। श्री रामटेके के पार्टी के प्रति सेवाभाव व मेहनत तथा
लगन को देखते हुए बसपा ने इस बार दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से उनको अपना
प्रत्याशी बनाया है। दिलीपकुमार रामटेके शुक्रवार 19 अप्रैल को अपना
नामांकन दाखिल करेंगे।
दिलीप रामटेके के टिकिट मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गत
विधानसभा चुनाव में भिलाई विधानसभा के बसपा प्रत्याशी रहे एवं भिलाई
विधानसभा प्रभारी भूषण नादिया ने कहा कि बसपा ने दुर्ग से बहुत ही
ईमानदार, कर्मठ और जुझारू व्यक्ति को टिकिट दिया है। दिलीप रामटेके के
सौम्य स्वभाव व उनकी स्वच्छ छवि का पूरा लाभ उनको इस चुनाव में मिलेगी।
इनके आने से जहां भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर थी वही अब त्रिकोणीय
स्थिति निर्मित हो रही है और भाजपा व कांग्रेस के शासन काल को लोगों ने
देखा है, इन दोनो पार्टियों को लेकर लोगों में बेहद आक्रोश है, वहीं
भाजपा के वर्तमान सांसद विजय बघेल ने पिछले पांच साल में कुछ नही किया।
वे पिछले पांच सालों में एक भी कोई ढंग का विकास कार्य नही करवा पायें।
भाजपा प्रत्याशी की कोई उपलब्धि नही है, वे जनता से कटे रहे। इसका लाभ इस
चुनाव में बसपा को मिलेगा और बसपा यहां से भारी मतों से चुनाव जीतेगी।
बसपा प्रत्याशी दिलीपकुमार रामटेके शुक्रवार को अपना नामांकन दाखिल
करेंगे। इसके पहले बसपा की रैली निकलेगी और वे रैली के साथ कलेक्टारेट
पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान प्रमुख रूप से लता गेडाम
प्रदेष महासचिव, ओमप्रकाश बाजपेयी दुर्ग जोन प्रभारी, जिलाध्यक्ष लोकेश
महिलवार, भिलाई नगर विधानसभा प्रभारी भूषण नादिया सहित बसपा के सभी
पदाधिकारी व हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।