भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 मंदिर भिलाई से नगर भ्रमण के साथ भव्य शोभायात्रा सकल जैन समाज भिलाई द्वारा निकलेगी।
—————————
भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर दिनांक 20 अप्रैल को प्रात
सभी जैन मंदिरों में 6:30 बजे
मंगल अभिषेक के
पश्चात श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 से भव्य शोभा यात्रा मोटरबाइक और कर छोटा हाथी
एवं वाहन और काफिले के साथ भगवान महावीर स्वामी जी की झांकी और जैन ध्वज के साथ निकलेगी जिसमें जैन भवन सेक्टर 6 में
मुकेश जैन द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात 7:30 बजे
श्री त्रिवेणी जयंती सेक्टर 6 से प्रारंभ होते हुए गायत्री मंदिर रोड से डी पी एस चौक
रिसाली 8:00 बजे रा बांदा बांदा जैन मंदिर के सामने में रोड से पंथी चौक होते हुए श्री मोहनलाल बाकलीवाल ब्रिज सेक्टर 7 और 8 के बीच से होते हुए
सूर्या मॉल के बाजू से जुनवानी रोड होते हुए अवंती बाई चौक से
वैशाली नगर जैन मंदिर के पास से एवं श्वेतांबर जैन मंदिर के पास होते हुए मौर्य चंद्र टॉकीज के सामने जी रोड से
साक्षरता चौक के बाजू से पावर हाउस
से
सेक्टर वन चौक से सेंट्रल एवेन्यू क्षेत्र से
वापस जैन भवन सेक्टर 6आएगी
जहां सकल जैन समाज के द्वारा सभी का स्वल्पाहार की व्यवस्था किया जाएगा
रात्रि 7:30 बजे जैन महिला क्लब और प्रगति महिला मंडल की संस्कृत रंगारंग कार्यक्रम कभी आयोजन किया गया है
यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल के साथ मुकेश जैन क्षितिज जैन निशांत जैन श्रीकांत जैन अरविंद जैन भावेश जैन संजय जैन सचिन जैन निर्मल जैन आदि ने दिए
सभी सकल जैन समाज भलाई के परिवारजन
बंधु अपने सह परिवार शोभायात्रा में शामिल होकर कार्यक्रम को शासन के नियमानुसार और अनुशासन के साथ सफल बनाने का कष्ट करें जानकारी प्रदीप जैन बाकलीवाल में दिया
सकल जैन समाज महामंत्री और प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल