May 9, 2024

अगर किसी पार्टी ने पिछड़े वर्गों के कल्याण का विरोध किया है, तो वह कांग्रेस है।”

 

भिलाई – सर्व पिछड़ा वर्ग महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश यादव ने प्रेस में बयान देकर कहा कि देश भर में पिछड़ा वर्ग का सबसे ज्यादा विरोध करने वाली पार्टी कांग्रेस है। “मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं, यह ऐतिहासिक सच्चाई है। अगर किसी पार्टी ने पिछड़े वर्गों के कल्याण का विरोध किया है, तो वह कांग्रेस है।”

ओबीसी विरोधी कांग्रेस पार्टी ने सालों तक काका साहेब कालेलकर और मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाकर रखा। कांग्रेस ने केंद्र की संस्थाओं में कभी भी ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया और न ही ओबीसी आयोग बनाया। कांग्रेस ने कभी भी केंद्रीय शिक्षा योजनाओं में ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया। ओबीसी आयोग बनाकर मोदी जी ने पिछड़ा वर्ग को संवैधानिक अधिकार देने का काम किया है। कांग्रेस झूठ फैला रही है कि 400 सीट मिलने पर भाजपा संविधान बदल देगी और आरक्षण समाप्त कर देगी। जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तब तक इस देश से एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को कोई भी नहीं हटा सकता है।’