May 9, 2024

बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका

सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने विभिन्न कैटेगरी में कंसल्टेंट (FOI) के पदों पर वेकेंसी निकाली है. यदि आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं तथा आवेदन करने के इच्छुक एवं योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट civilaviation.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस भर्ती के माध्यम से कुल 17 पदों पर बहाली की जाने वाली है. यदि आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो 8 मई से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण:-
कंसल्टेंट {सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 02 पद
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 10 पद
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर)} – 05 पद

आयु सीमा:-
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस भर्ती के लिए जो भी कैंडिडेट्स आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे.

आवश्यक योग्यता:-
सिविल एविएशन मिनिस्ट्री के इस भर्ती के माध्यम से जो भी कैंडिडेट्स आवेदन करना चाहते हैं, उन कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से फिजिक्स और गणित विषयों के साथ 10+2 या ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए.
Civil Aviation Ministry Recruitment 2024 Notification

वेतनमान:- 
कंसल्टेंट {सीनियर फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 746000 रुपये
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हवाई जहाज)} – 502800 रुपये
कंसल्टेंट {फ्लाइंग ऑपरेशन इंस्पेक्टर (हेलीकॉप्टर)} – 282800 रुपये