November 23, 2024

भिलाई इस्पात मजदूर संघ लोकसभा चुनाव में राष्ट्रहित में शत प्रतिशत मतदान कराने का संकल्प लिया |

 

 

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे मतदाताओं को निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने मंगलवार 30 अप्रैल की दोपहर 1:30 बजे यूनियन कार्यालय सेक्टर 6 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यूनियन के महामंत्री श्री चन्ना केश्वालू ने कहा मतदान हमारा अधिकार है, हमें निर्वाचन कर्तव्य के साथ मतदान अवश्य करें। मतदान केवल अधिकार ही नही बल्कि यह हर नागरिक का कर्तव्य भी है |

कार्यक्रम में यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया की मतदाताओं को जागरूक कर मतदान के लिए प्रेरित करने के एवं जिले में मतदान 07 मई को शत प्रतिशत मतदान राष्ट्रहित में कराने का संकल्प लिया गया |

बैटक में मुख्य रूप से भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केश्वलू, डिल्ली राव, वशिष्ठ वर्मा, जोगेंद्र कुमार, संजय साकुरे, भागीरती चंद्राकर, प्रकाश अग्रवाल, दीपक मिश्रा, अखिलेश उपाध्याय , जगजीत सिंह, नरोत्तम प्रसाद बारले, सुधीर गड़ेवाल , वेंकट राव मुगी, पूरन लाल साहू , अशोक कुमार, राजीव सिंह, गंगा राम चौबे, संदीप पाण्डेय एवं अन्य सदस्य उपस्तिथ थे |

You may have missed