विकास नगर स्टेडियम में सेना भर्ती में निशुल्क प्रशिक्षण में सहयोग किया सेना के जवानों ने*
कोंडागांव भारतीय थल सेना के राष्ट्रीय राइफल में पदस्थ लांस नायक उमेंद्र मरकाम निवासी चिपावंड और ई.एम. ई. में पदस्थ सिपाही शिवनाथ यादव निवासी जैतपुरी छुट्टियों के दौरान अपने गृहग्राम आये हुए थे इस दौरान अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव द्वारा संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण में पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर प्रतिदिन बच्चों को अग्निवीर और जिला पुलिस बल में चयनित होने के निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विकास नगर स्टेडियम पहुंचते थे l अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सैनिको ने सर्विस के दौरान देश की सेवा में अपना योगदान दिया और सेवानिवृत्त होने के पश्चात युवाओं को निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण देकर समाज मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभा रहे हैं और पूर्व सैनिकों के इस ज़ज्बे को देखते हुए सेवारत सैनिक भी छुट्टियों के दौरान अपना क़ीमती समय निकालकर युवाओ को निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षण प्रदान कर रहें हैं l लांस नायक उमेंद्र मरकाम और सिपाही शिवनाथ यादव की छुट्टियां खत्म होने अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उन्हें विदा किया गया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, पूर्व सैनिक ढालेश साहू, पूर्व सैनिक चंद्रहास वर्मा, पूर्व सैनिक राकेश कुमार, सेवारत सैनिक घिना नेताम, सेवारत सैनिक छिलधर, सेवारत सैनिक भारत कोर्राम और निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण ले रहे 320 युवक एवं युवतियां मौजूद रहे l