November 28, 2024

थर्ड आल इंडिया लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2024

 

 

 

ऑल इंडिया लाठी स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का तीन दिवसीय प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ दुर्ग में हुआ यह आयोजन 2 मई से 4 मई तक आयोजित की जा रही है सर्वप्रथम आयोजन के मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री नेतराम जी अग्रवाल एवं आयोजकों की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया उसके बाद विधि अनुसार सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान भी किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के सभी प्रान्तों से लगभग 300 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस खेल के जौहर को दिख रहे हैं फिलहाल इस खेल को किसी भी पटल पर मान्यता प्राप्त नहीं है बावजूद इसके इस खेल में प्रतिभागी बने बच्चे यह बता रहे हैं किया खेल कितना लोकप्रिय हो चला है इस प्रतियोगिता में सभी बच्चे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं और कहते भी हैं कि इस खेल को खेलना काफी रोमांचक है आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने जहाँ इस प्रतियोगिता की जानकारी उपलब्ध कराई है तो वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी नेतराम जी अग्रवाल ने आयोजन की सराहना दिल से की है

हाल फिलहाल में पंजाब के पारंपरिक गेम गतका को राष्ट्रीय खेलों में मान्यता दे दी गई है और आने वाले समय में भारतीय गतका संगठन द्वारा इस खेल को ओलंपिक में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है ठीक उसी तरह से लाठी स्पोर्ट्स को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर मान्यता प्राप्त करवाने के लिए लाठी खेल असोसिएसन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है देखना होगा कि यह प्रयास में कब तक सफल हो पाते है और हमारे देश का पारंपरिक खेल लाठी खेल कब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी छवि बिखेर पाता है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रतीक अग्रवाल संदीप ताम्रकार अरविंदर सिंह खुराना अंजना राजवीर सिंह डॉ दीप्ति कोठारी और डॉ निकिता जैन ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री प्रशांत अग्रवाल जी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

You may have missed