May 18, 2024

जैन इंजीनियर्स सोसायटी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

भिलाई-दुर्ग l अखिल भारतीय जैन इंजीनियर्स सोसायटी फांउडेशन अन्तर्गत 29वें चैप्टर के रूप में भिलाई – दुर्ग शाखा का शुभारम्भ हुआ I शुभारम्भ के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धीरज बाकलीवाल, महापौर नगर निगम दुर्ग द्वारा अध्यक्ष इंजी. प्रेमेन्द्र – कविता जैन व महामंत्री इंजी. अनेकांत – ऋचा जैन को शपथ दिलाई गईI

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन उपरांत कार्यक्रम की शुरुआत हुई I सुप्रसिद्ध गायक आकाश जैन द्वारा मंगलाचरण भजन, कु. मैत्री जैन रिसाली द्वारा मंगलाचरण नृत्य व अनेक मंचों पर अपनी प्रस्तुति दे चुकी प्रख्यात कलाकार कु. ख़ुशी जैन ने भरतनाट्यम नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया I

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का शाल, श्रीफल व माला से स्वागत तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, इस कड़ी में मुख्य अतिथि धीरज बाकलीवाल का स्वागत शाखा के उपाध्यक्ष विनोद संध्या जैन द्वारा किया गया। वरिष्ठ विद्वान व विशिष्ट अतिथि पं. सुदर्शन जी शास्त्री, गुणायतन का स्वागत उपाध्यक्ष संतोष जैन, जैस फाउंडेशन के सेन्ट्रल जोन के उपाध्यक्ष इंजी. देवेंद्र जैन का स्वागत उपाध्यक्ष नमीन आशा जैन, फाउंडेशन के उपाध्यक्ष इंजी. शरद सेठी का स्वागत कोषाध्यक्ष सुनील साधना जैन, जैस भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष इंजी. सुनील जैन का स्वागत कोर्डिनेटर सुभाष जैन तथा अक्षय पात्र फाउंडेशन के निमाई प्रभुजी का स्वागत उपाध्यक्ष प्रशांत ममता जैन द्वारा किया गया।

जैन इंजिनियर्स सोसायटी के उद्देश्यों, कार्यप्रणाली व विगत वर्षों में संचालित की गयी गतिविधियों के संबंध में जानकारी देते हुए इंजी. सुनील जैन भोपाल द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनसमूह को सम्बोधित किया गया। इंजीनियर शरद सेठी द्वारा इंदौर भोपाल व अन्य शहरों में किए गए कार्यों की जानकारी से अवगत कराया व उन्होंने बताया कि इस सोसायटी के माध्यम से अपने कार्य में व्यस्त इंजिनियर, समाज सेवा में भी बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं और नारी शक्ति भी ऐसे कार्यों को आगे आकर सहयोग करती हैं। इंजी. देवेंद्र जैन ने बताया कि जैस फाउंडेशन की सलाह पर इंदौर शहर में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, ट्रैफिक नियमों में सुधार, प्रदूषण में कमी लाने संबंधी दिशा निर्देश राज्य व भारत सरकार को दिए गए, जिसके परिणाम भारतवर्ष में आज देखे जा रहे हैं।

संरक्षक, उपाध्यक्ष से लेकर कोर कमिटी एवं सभी सदस्यों को पं. सुदर्शन जी व जैस पदाधिकारियों द्वारा शपथ दिलाई गई। सभी उपस्थित अतिथियों ने आयोजन व ऐसे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कार्य में सफलता हेतु अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया। 100 से अधिक इंजीनियर साथियों के अलावा जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन, वैशाली नगर जैन मंदिर के अध्यक्ष किजोड़िमल लुहाड़िया आदि 250 से अधिक की संख्या में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में समस्त कार्यक्रम आनंदपूर्वक सम्पन्न हुआ। आयोजन में अथक सहयोग हेतु राजीव जैन पप्पू जैनको व पियूष गोधा को भी सम्मानित किया गया।

नवीन शाखा के संरक्षक व सलाहकार, 75 से अधिक उम्रदराज़, वरिष्ठ, अनुभवी व अंचल को विगत अनेक वर्षों से अपनी सेवाएँ दे रहे इंजी. अरविंद-कनिका जैन (भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन), इंजी. सुरेंद्र चंदा जैन (से. नि. कार्यपालक निदेशक, भिलाई इस्पात संयंत्र), इंजी. धरमचंद-विमला लुनिया (पद्मनाभपुर), इंजी. सनत-मालती जैन (वैशाली नगर), इंजी, पन्ना लाल- स्नेहलता पारख (नेहरु नगर), इंजी. सुरेन्द्र कुमार-कुसुम जैन (से.नि. उपमहाप्रबंधक मेकांन) को पं. सुदर्शन जी, इंजी. चंद्रानन रेशु जैन, इंजी. राकेश कविता जैन, इंजी. प्रशांत समृद्धि जैन, इंजी. सुनील शची जैन द्वारा शाल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

आभार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष प्रेमेंद्र जैन ने सभी अतिथियों, सम्माननीय सदस्यों व विशेष रूप से सहयोगी डॉ. इंजी. नवीन, इंजी. राकेश जैन सेक्टर 4 व इंजी. अनुपम का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री अनेकांत जैन ने पिछले सप्ताह स्वर्गवासी हुए वरिष्ठ इंजिनियर व जैस के फाउंडर सदस्य स्व. खुशाल चंद जैन के प्रति श्रद्धांजलि हेतु 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि समर्पित करते हुए, राष्ट्रगान के माध्यम से नेहरू नगर के जैन भवन में कार्यक्रम का विधिवत समापन हुआ। उपरोक्त जानकारी टीम जे. ई. एस. भिलाई -दुर्ग चैप्टर द्वारा प्रदान की गई।