नगर में धूमधाम से मनाया गया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव,निकाली गई भव्य शोभायात्रा ..
भाटापारा:_ :नगर में आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव भाटापारा के सर्वब्राह्मण समाज द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया,इस खास अवसर पर श्री राम सप्ताह मंडप से नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई,जो कि नगर के मुख्यमार्ग से होते हुए वापस राम सप्ताह मंडप पर आकर संपन्न हुई। जहा भगवान श्री परशुराम की आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।इस अवसर पर पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा ने अपने संबोधन में समस्त विप्र जनो को बधाई देते हुए भगवान परशुराम के बारे में संक्षिप्त में बताया।
इसके पूर्व रामनाम सप्ताह से समग्र ब्राह्मण समाज के द्वारा भगवान परशुराम की पूजा अर्चना के पश्चात भगवान परशुराम की जय कारा के गगनचुंबी जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा में सभी ब्राह्मण समाज के प्रमुखजनो सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे सामिल रहे।शोभायात्रा में सभी के हाथों में भगवा झंडा रहा। सर्वब्राह्मण समाज द्वारा नगर में निकाली गई शोभायात्रा को नगरवासियों ने सराहा तथा अनेक स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगो के लिए शीतल पेय पदार्थ सहित अन्य खाद्य सामग्री की व्यवस्था जगह जगह की गई थी। रामसप्ताह मंडप से निकली शोभा यात्रा गोविंद चौक,सदर बाजार,पंचायती मंदिर, दिगंबर जैन मंदिर,हटरी बाजार,कोपरेटिव बैंक,श्वेतांबर जैन मंदिर,मनोहर मेडिकल होते स्टेशन चौक,आजाद चौक,भारत माता चौक होते पंजाब नेशनल बैंक होते हुए वापस रामसप्ताह मंडप पहुंची। जय स्तंभ चौक पर विधायक इंद्र साव ने कांग्रेस जनों के साथ शोभायात्रा का स्वागत कर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की।इस दौरान उन्होंने
सर्वब्राह्मण समाज की एकजुटता देख प्रशंशा की,इन्होंने कहा कि भाटापारा में ब्राह्मण समाज का पूर्व से ही विशेष स्थान रहा है ब्राह्मण हमारे लिए सर्वदा पूजनीय है आज भगवान परशुराम का जन्मोत्सव है जहां सर्वब्राह्मण समाज का एकजुट होना नगर के लिए बड़े शौभाग्य की बात है।नगर के वस्त्र व्यवसाई प्रकाश मोदी के परिजनों ने भी शोभायात्रा का स्वागत किया।शोभायात्रा का वापस रामसप्ताह मंडप में समापन हुआ।जहा भगवान की सामूहिक आरती के पश्चात प्रसाद वितरण कर आयोजन का समापन किया गया।